इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.
इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलते रोहित शर्मा.
टीम इस प्रकार है, विराटो कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, विजय शंकर, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडे.
बीसीसीआई ने पहले और दूसरे वनडे के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है.
टीम इस प्रकार है, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यदुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल.
बाकी के तीन वनडे के लिए टीम में सिद्धार्थ कौल की जगह भुवनेश्वर कुमार टीम में शामिल किए जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया को हराया
ऑस्ट्रेलिया टीम दो टी20 और पांच वनडे खेलने के लिए भारत आ रही है.
ऋषभ पंत.
पहला टी20 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 27 फरवरी को बंगलुरु में खेला जाएगा.पहला वनडे दो मार्च को हैदराबाद, दूसरा वनडे पांच मार्च को नागपुर, तीसरा वनडे आठ मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को चंडीगढ़ और पांचवां वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.
इससे पहले भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर टेस्ट और वनडे सीरीज में हराया था. वहीं टी20 सीरीज बराबरी पर छूटी थी.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)