देश में फिर टूटा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, 90 हज़ार 802 नए मामलों के साथ 42 लाख का आंकड़ा पार
देश में अभी कोरोना के 8 लाख 82 हज़ार 542 एक्टिव केस हैं.
भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर बदस्तूर जारी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में लगातार दूसरे दिन 90,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 90 हज़ार 802 नए मरीज मिले. इसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख 4 हज़ार 614 पर पहुंच गया.
देश में कोरोना की वजह से मौतों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो वो और भी ज्यादा डरा रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1016 लोगों की जान गई है. अबतक देश में कोरोना की वजह से कुल 71 हज़ार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी कोरोना के 8 लाख 82 हज़ार 542 एक्टिव केस हैं.
हालांकि देश में अब तक कुल 32 लाख 50 हज़ार 429 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है.
बता दे, भारत में रविवार 6 सितंबर तक 4 करोड़ 95 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. ICMR ने ये आंकड़ा जारी किया है.
किस राज्य में कितने मामले?
देश के सभी राज्यों में कोरोना पैर पसार चुका है. लेकिन इन पांच राज्यों में इसकी रफ़्तार कम होती नहीं दिख रही है. कोरोना संक्रमण के लिहाज ये पांच राज्य देश में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है.
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, बीते 24 घंटों में आये नए मामलों ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं. राज्य में 23,350 नए मरीज सामने आने के बाद हडकंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,07,212 तक पहुंच चुकी है. अब तक 6,44,400 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो घर जा चुके हैं और कुल 26,604 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. राज्य में 2,35,857 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
आंध्र प्रदेश- प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 4.98 लाख तक पहुंच गई.
ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,915 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 70 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई. राज्य में अब तक 3.94 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,417 की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु - तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस महामारी से 5,820 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि संक्रमण के 5,783 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या 4.63 लाख तक पहुंच गई जबकि इस बीमारी से 88 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 7,836 हो गई. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 5,820 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों का आंकड़ा 4.04 लाख पहुंच गया. इसके अनुसार राज्य में अभी 51,458 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटक - कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,319 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 95 और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3.98 लाख हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई.
उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मालमे रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। रोज पिछले दिन से अधिक केस की पुष्टि हो रही है. रविवार को राज्य में 6777 नए लोगों में कोविड-19 पाया गया है. यह एक दिन में मिले अबतक की सर्वाधिक संख्या है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6777 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 66 हजार 283 हो गई है. राज्य में इलाज के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है. प्रसाद ने बताया कि अभी तक डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 2 लाख 738 हो गई है.