India Corona Update: पिछले 24 घंटों में 54,736 नए रोगी मिले, 853 मौतें दर्ज
भारत में अभी भी 5 लाख 67 हज़ार 730 एक्टिव केस बचे है.
भारत में कोरोना का प्रकोप थमता नज़र नहीं आ रहा है. देश में 17 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 54 हज़ार 736 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 853 लोगों की मौत हो गई.
अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख 50 हज़ार 724 पर पहुंच गया है. जबकि मरने वालों की तादाद 37 हज़ार 364 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में अब तक कुल 11 लाख 45 हज़ार 630 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है. देश में कोरोना रिकवरी दर 65.44 फीसदी पर पहुंच गई है. जबकि मृत्यु दर 2.13 फीसदी हो गई है. लेकिन अभी भी 5 लाख 67 हज़ार 730 एक्टिव केस बचे है.
ICMR के मुताबिक 1 अगस्त तक देश में 1 करोड़ 98 लाख 21 हज़ार 831 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है.
इन राज्यों में बरपा सबसे ज्यादा कहर:
महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus) - महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अब डराने लगा है. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से 322 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार के पार पहुंच गया. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 9,601 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,719 हो गई. हालांकि शनिवार को राज्य में 10725 कोरोना मरीज ठीक भी हुए.
तमिलनाडु (Tamil Nadu corona update) - राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को राज्य में 5879 मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख को पार कर गई. हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में रिकवरी दर 75 फीसदी हो गई है. राज्य में 2 लाख 51 हज़ार 738 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. इस ख़तरनाक वायरस के चलते 4034 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Corona cases today) - देश में कोरोना संक्रमण की सबसे तेज़ रफ़्तार इसी राज्य में है. यहां शनिवार को डेढ़ लाख का आंकड़ा पार हो गया. शनिवार को राज्य में 9 हज़ार 276 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 50 हज़ार 209 पर पहुंच गया. ये ख़तरनाक वायरस प्रदेश में 1704 लोगों की जान ले चुका है. आंध्र प्रदेश में रिकवरी दर काफी कम है. यहां 76 हज़ारा 614 मरीज स्वस्थ हो गए है. अब प्रदेश में 72 हज़ार 188 एक्टिव केस बचे है.
दिल्ली (Delhi coronavirus) - दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1118 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 26 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,36,716 हो गई है. राजधानी में अब तक कुल 1,22,131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 3989 लोगों की मौत हो चुकी है.
कर्नाटक (Karnataka Corona) - कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 5,172 नए मरीजों के सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1.29 लाख हो गई है. इस दौरान संक्रमण की वजह से 98 और लोगों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 2,412 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल और उनकी पत्नी के शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इससे पहले उनके दामाद के भी कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
Related Stories
देश में पिछले 24 घंटों में आए 48,916 नए कोरोना मामले, इन पांच राज्यों में है 63 फीसदी केस
India Corona Update: देश में 18 लाख का आंकड़ा पार, 24 घंटों में 52,000 से ज्यादा केस और 771 मौतें दर्ज
भारत में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले दर्ज
India Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 60,975 नए मामले और 848 मौतें दर्ज