देश में पिछले 24 घंटों में आए 48,916 नए कोरोना मामले, इन पांच राज्यों में है 63 फीसदी केस
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार तेज़ हो गई है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ्तार रोजाना बढ़ती ही जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48 हज़ार 916 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 13 लाख 36 हज़ार 861 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में देश में 757 मौतें दर्ज की गई. ये ख़तरनाक वायरस देश में 31 हज़ार 318 लोगों की जान ले चुका है.
हालांकि देश में अब तक 8 लाख 49 हज़ार 431 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है. लेकिन अब भी 4 लाख 56 हज़ार 71 एक्टिव केस बचे है.
वहीं ICMR ने बताया कि देश में शुक्रवार तक 1,58,49,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. शुक्रवार को 4 लाख 20 हज़ार 898 सैंपलों की जांच की गई थी.
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप 5 राज्य:
महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus) – महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 9615 नए मामले सामने आए और 278 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में 5714 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,57,117 हो गए हैं, जिनमें 1,99,967 रिकवर और 13,132 मौतें शामिल हैं.
मुंबई में कुल मामले बढ़कर 1,06,891 हो गए है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu corona) - तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में शुक्रवार (24 जुलाई) को कोविड-19 के 6785 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 88 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3320 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,99,749 हो गई है. इस बीच विभिन्न अस्पतालों से 6504 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जो एक दिन में ठीक होने वालों की सर्वाधिक संख्या है. राज्य में 1,43,297 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली (Delhi covid 19 update) - दिल्ली में कोराना वायरस के मामलों में अब पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है. देश की राजधानी में दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1025 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में कोरोना वायरस से 32 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को 1866 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
राजधानी में वायरस के कुल मामले 1,28,389 हो गए हैं. दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के कुल 110931 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 3777 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक (Karnataka corona) – राज्य में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 5 हज़ार से ज्यादा नए कोरोना मामले मिले. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 85 हज़ार को पार कर गया. राज्य में 85 हज़ार 870 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. इनमें से 31 हज़ार 347 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है. जबकि 1724 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh covid 19 cases) - प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को राज्य में 8147 नए मरीज मिले. अब आंध्र प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हज़ार 858 पर पहुंच गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 49 लोगों की मौत दर्ज की गई. राज्य में अब तक 933 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें, इन पांच राज्यों में देश के कुल 63 फीसदी कोरोना मामले है.
Related Stories
पिछले 24 घंटों में 14,516 मामले और 375 मौतें दर्ज, भयावह हुआ भारत में कोरोना
India Corona Update: पिछले 24 घंटों में 54,736 नए रोगी मिले, 853 मौतें दर्ज
India Corona Update: देश में 18 लाख का आंकड़ा पार, 24 घंटों में 52,000 से ज्यादा केस और 771 मौतें दर्ज
भारत में 30 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले दर्ज