देश में लॉकडाउन के 54 दिन बाद कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज, 91 हज़ार के करीब आंकड़ा
केवल तीन राज्यों से 54 फीसदी कोरोना मामले दर्ज .
भारत में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. लेकिन उसके बावजूद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में आज सुबह 8 बजे तक कोरोना के 90 हज़ार 927 कुल मामले हो चुके है. पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 4 हज़ार 987 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 120 लोगों की मौत दर्ज की गई.
#COVID19: 120 deaths have occurred in the last 24 hours, Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/GLgYHOHWyj
— ANI (@ANI) May 17, 2020
देश में फिलहाल 53 हज़ार 946 एक्टिव मामले है. जबकि 34 हज़ार 108 लोग ठीक भी हो चुके है. वहीं देश में कोरोना से अब तक कुल 2872 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्यों के हालात-
राज्यों की बात करें तो कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) पर बरपाया है. अकेले महाराष्ट्र से 30 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. शनिवार रात तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 30706 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई. राज्य में 22 हज़ार 479 एक्टिव मामले है.
हालांकि सबसे ज्यादा मरीज भी महाराष्ट्र में ही ठीक भी हुए है. अब तक राज्य में कुल 7,088 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण और मौतों के मामले में गुजरात (Gujarat) दूसरे नंबर पर है. यहां हालात गंभीर बने हुए है. गुजरात में 10 हज़ार का आंकड़ा पार हो चुका है. समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार पिछले 24 घंटे में गुजरात में 1,057 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल 10,989 केस हो गए हैं और 625 लोगों की मौत हो गई है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी 10 हज़ार का आंकड़ा पार हो चुका है. यहां से शनिवार को 477 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हज़ार 585 हो गई.
वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी 9 हज़ार 333 मामले सामने आ चुके है. यहां शनिवार को संक्रमण के 438 मामले सामने आए, जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल संक्रमितों में से 5278 का इलाज चल रहा है, जबकि 3518 मरीज ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को 213 नए मरीज मिले. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हज़ार 960 पर पहुंच गई. उधर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को कोरोना के 195 मामले सामने आए. जिसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 4 हज़ार 790 हो गई है.
प्रदेश में वायरस का संक्रमण 52 में से 44 जिलों तक पहुंच गया है. तो बिहार (Bihar) में प्रवासी मज़ूदरों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बिहार में कोरोना के मामले बढ़कर 1178 पर पहुंच गए है.
Related Stories
कोरोना का कहर: देश में 1 दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों का फिर टूटा रिकॉर्ड, 37 हज़ार के पार मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए, मरीजों का कुल आंकड़ा 1,06,750 पहुंचा
देश में कोरोना मामलों में अब तक सबसे बड़ा इजाफा, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 6,088 नए मामले
लॉकडाउन के 2 महीने पूरे होने पर भारत में कोरोना संक्रमण उच्चतम स्तर पर, सवा लाख के पार मामले