IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ का शतक, 4 अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पिछले मैच के शानदार फॉर्म को जारी रखा है. स्टीव स्मिथ ने 62 गेंद में शतक जड़ा, जबकि वार्नर-फिंच की जोड़ी के अलावा लाबुशेन और मैक्सवेल ने भी फिफ्टी जड़ी.
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल 29 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत को इस सीरीज में बने रहने के लिए 390 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों को खूब तरसाया. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 83 रन बनाए, वहीं एरॉन फिंच ने 60 रन, स्टीव स्मिथ (104) मार्नस लाबुशेन (70) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) ने रनों का अंबार लगाया.
Australia register their highest total against India... AGAIN!
— ICC (@ICC) November 29, 2020
After scoring a mammoth 374/6 in the previous game, the hosts have bettered that with 389/4 this innings ????
What a dominant show with the bat!#AUSvIND pic.twitter.com/OTBp6z5DfY
टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई रनों की बारिश को रोक नहीं पाए. भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाएं. टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज साबिक हुए जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 79 रन देकर सिर्फ एक विकेट चटकाया. वहीं मोहम्मद शमी ने 73 रन देकर एक विकेट और नवदीप सैनी ने 70 रन देकर कोई विकेट नहीं नहीं लिया. गेंदबाजी पर लौटे हार्दिक पंड्या ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट निकाला. जबकि युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने बिना कोई सफलता के 71 और 60 रन दिए.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 83 और एरॉन फिंच ने 60 रन बनाकर शानकर प्रदर्शन किया. मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रनों की पारी खेली.
तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. मेजबान टीम ने पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने की होगी, जबकि भारत की कोशिश सीरीज में वापसी करने की होगी.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं इसलिए मोइजेज हेनरिक्स को अंतिम-11 में जगह मिली है. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना बदलाव के मैदान में उतरे हैं.