IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज लय हासिल करने के लिए जूझ रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की कमजोरियों का भी बखूबी फायदा उठाया.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में कोई तब्दीली नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइजेस हेनरिक्स को मौका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत को पहले मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Australia have opted to bat in the second #AUSvIND ODI ????????
— ICC (@ICC) November 29, 2020
Can they seal the series today and go atop the ICC Men's @cricketworldcup Super League table? pic.twitter.com/wKYcX8gTUA
भारत और ऑस्ट्रेलिया (1980-2020) के बीच अब तक 141 वनडे खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 79, जबकि भारत ने 52 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर दोनों में अब तक 52 मैच खेले गए हैं. मेजबान टीम ने 37, जबकि भारत को 13 में जीत हासिल हुई है. दो मैच बेनतीजा रहे.
तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया अपने अभियान का विजयी आगाज नहीं कर पाई. पहले ही वनडे मैच में मेजबान के हाथों उसे 66 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली की टीम के पास वनडे सीरीज में हार से बचने के लिए अब आखिरी मौका आज खेले जा रहे मुकाबले से ही है. दूसरे वनडे में टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज लय हासिल करने के लिए जूझ रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की कमजोरियों का भी बखूबी फायदा उठाया. 375 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 308 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 90 रन बनाए. कप्तान कोहली 21 रन ही बना पाए. शिखर धवन ने 74 रन ही पारी खेली. मयंक अग्रवाल 22 श्रेयस अय्यर 2 और केएल राहुल 12 गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर जल्द ही आउट हो गए.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कप्तान ऐरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने पहले वनडे मैच में शानदार फॉर्म दिखाई. फिंच और स्मिथ ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा तो वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली. मैक्सवेल ने भी तूफानी 45 रन बनाए थे.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड