IND vs AUS 2nd T20: हार्दिक पंड्या की तूफानी बैटिंग से जीता भारत, साथ ही सीरीज पर किया कब्जा
कैप्टन विराट कोहली (40) एक समय जम चुके थे लेकिन डैनियल सैम्स की गेंद पर खराब शॉट खेल बैठे और उन्हें स्टीव स्मिथ ने लपक लिया. विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बना लिए और ये मैच अपने नाम कर लिया.
Hardik Pandya seals it for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
INDIA WIN by 6 wickets and clinch the T20I series 2-0.#AUSvIND pic.twitter.com/Hx3YfmukEr
बड़े लक्ष्य के जवाब में भारत को केएल राहुल और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दी और पांचवें ओवर में ही टीम को 50 के पार पहुंचा दिया था. धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की थी. लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में एंड्रयू टाई ने 56 के स्कोर पर राहुल (22 गेंद 30) को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाई ने भारत को पहला झटका दिया. एंड्रयू टाई की गेंद पर राहुल मिशेल स्वेप्सन को कैच थमा बैठे. राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम के स्कोर को 86/1 तक पहुंचा दिया था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 109 रनों की जरूरत थी.
शिखर धवन ने 34 गेंदों में अपना 11वां अर्धशतक लगाया, लेकिन 12वें ओवर में 95 के स्कोर पर 35 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए. 12वें ओवर में ही भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया.
लेकिन 14वें ओवर में 120 के स्कोर पर संजू सैमसन भी 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने 24 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 149 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा. 17वें ओवर में ही भारत ने 150 का आंकड़ा पार किया और आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी.
India have not lost an away T20I since February 2019.
— ICC (@ICC) December 6, 2020
They have now won 1️⃣0️⃣ T20Is on the trot, including two Super Overs ???? #AUSvIND pic.twitter.com/B4ZW1MQUdx
हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 रनों की पारी खेली और टीम को दो गेंद शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी. हार्दिक ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये और भारत ने सीरीज पर कब्ज़ा किया. भारत की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दसवीं जीत है.