IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया अगर 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो लगातार दूसरी सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ होगा, क्योंकि इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने भी उसे इसी अंतर से हराया था.
टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21 साल के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने वनडे डेब्यू किया है. ग्रीन ने शेफील्ड शील्ड के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा किया है. वहीं भारत की ओर से यॉर्करमैन टी नटराजन ने डेब्यू किया है, उन्हें मोहम्मद शमी की जगह लाया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को यॉर्कर फेंकने में महारत हासिल है.
Tails was the call and tails it is. Captain @imVkohli has won the toss and #TeamIndia are batting first in the 3rd ODI. #AUSvIND pic.twitter.com/ei4x2aqpAt
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
पहले दो मैचों में एकतरफा हार के बाद भारतीय टीम आज कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए उतरी है. विराट ब्रिगेड को पहले वनडे मुकाबले में 66 रन और दूसरे मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और वह सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो लगातार दूसरी सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ होगा. इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने भी उसे इसी अंतर से हराया था.पहले दो मैचों में ढेरों रन बने, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाते हुए विराट कोहली की टीम के खिलाफ आसान जीत दर्ज की और टीम इंडिया अगर कैनबरा में जीत दर्ज करती है तो टी20 सीरीज से पहले उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, ''हमने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है. डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस भी आज नहीं खेल रहे हैं. कैमरुन ग्रीन डेब्यू कर रहे हैं. सीन एबॉट और एश्टन एगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. मार्नस लाबुशेन ओपनिंग करेंगे.''
वहीं, भारत की प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है और उनकी जगह टी नटराजन को उतारा गया है. टी नटराजन टीम इंडिया के 232वें वनडे खिलाड़ी हैं. टी नटराजन आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लुए खेलते हुए डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. नटराजन ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा-160 यॉर्कर्स डाले थे. तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए थे.
A massive day for @Natarajan_91 today as he makes his #TeamIndia debut. He becomes the proud owner of ???? 232. Go out and give your best, champ! #AUSvIND pic.twitter.com/YtXD3Nn9pz
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
जबकि कैमरुन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के 230वें वनडे खिलाड़ी हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दिग्गज ग्रेग चैपल ने कुछ वक्त पहले युवा क्रिकेटर कैमरून ग्रीन की प्रशंसा करते हुए उन्हें रिकी पोंटिंग के बाद सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया था. कैमरून ग्रीन की रिकी पोंटिंग से तुलना करते हुए ग्रेग चैपल ने कहा था कि डॉन ब्रैडमैन के बाद कैमरून ग्रीन बेस्ट होमग्रोन बल्लेबाज हैं. रिकी पोंटिंग से भी अपनी युवावस्था में इसी तरह की उम्मीदें लगाई गई थीं.
Big moment in Canberra! Steve Smith presents young gun Cameron Green with ODI cap No.230 #AUSvIND pic.twitter.com/qYuez1Lq8h
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2020
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
Related Stories
IND vs AUS: भारत के हाथों दूसरे वनडे में मिली हार पर फिंच ने बताया, कहां हुई चूक
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ का शतक, 4 अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य
IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया को 51 रनों से हरा ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्जा