IND vs AUS 3rd T20I: टीम इंडिया ने गंवाया 3-0 का मौका, ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीता आखिरी टी-20
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रन का टारगेट मिला. टीम इंडिया 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी टी-20 मैच में 12 रनों से मात दे दी. हालांकि भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 174 रन ही बना पाई.
ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की 85 रन की पारी के बावजूद स्वीप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी. कोहली ने 61 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.
A fine FIFTY for @imVkohli
— BCCI (@BCCI) December 8, 2020
Live - https://t.co/w2btSXTjYW #AUSvIND pic.twitter.com/8mWC0JGw1f
शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी और शून्य के स्कोर पर ही टीम इंडिया को पहला झटका लग गया. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर केएल राहुल स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी की. 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल स्वेप्सन ने शिखर धवन को डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट करा दिया. धवन 28 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली ने 41 गेंदों में 25वां अर्धशतक पूरा किया और 13वें ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन उसी ओवर में स्वेप्सन ने संजू सैमसन (9 गेंद 10) और श्रेयस अय्यर (1 गेंद 0) को आउट करके भारतीय टीम को जबरदस्त झटके दिए. 13 ओवर के बाद स्कोर 100/4 और 42 गेंदों में जीत के लिए 87 रनों की जरूरत थी.
Swepson's got three!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
Live #AUSvIND: https://t.co/SVToo67My2 pic.twitter.com/xpA6GsXEoh
हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 20 रन बनाये, लेकिन 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारत के जीत की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा. विराट कोहली ने 61 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 151 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हो गई.
आखिरी ओवर में 164 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर भी 7 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने 7 गेंदों में 17 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्वेप्सन ने तीन और ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एंड्रू टाई और एडम ज़म्पा ने एक-एक विकेट लिया.
Related Stories
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
IND vs AUS 3rd ODI: पंड्या, कोहली और जडेजा की धमाकेदार बैटिंग, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रनों का लक्ष्य
IND vs AUS : विराट ब्रिगेड ने बचाई अपनी इज्जत, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से दी मात