IND vs AUS 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 187 रनों का टारगेट
2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी विराट ब्रिगेड के लिए मेजबान टीम का 3-0 से सफाया करने का सुनहरा मौका है. इससे पहले 2016 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रनों की पारी खेली.
Australia finish with 186/5 on the back of fifties from Glenn Maxwell and Matthew Wade!
— ICC (@ICC) December 8, 2020
What are your predictions for the chase? ????#AUSvIND SCORECARD ???? https://t.co/aLozLSAnsU pic.twitter.com/EnDwHzsPzJ
ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच और मैथ्यू वेड की जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी, लेकिन 14 रन के स्कोर पर ही कंगारू टीम को पहला झटका लग गया. वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर फिंच को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया. फिंच शून्य पर आउट हुए.
इसके बाद मैथ्यू वेड ने स्टीव स्मिथ (23 गेंद 24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में टीम के स्कोर को 51/1 तक पहुंचा दिया था. 10वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर स्टीव स्मिथ क्लीन बोल्ड हो गए. 79 रनों के स्कोर पर स्मिथ 24 रन बनाकर आउट हुए. 10वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का स्टंपिंग चांस भी छोड़ा था. हालांकि, ये महंगा साबित नहीं हुआ.
मैथ्यू वेड अभी भी क्रिज पर टिके रहे और उन्होंने 34 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया और ग्लेन मैक्सवेल के साथ उन्होंने टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया. ग्लेन मैक्सवेल ने भी 31 गेंदों में अपना आठवां अर्धशतक लगाया.
Two 50s on the trot for Matthew Wade! #AUSvIND pic.twitter.com/a49KnI4gOJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 19वें ओवर में 169 के स्कोर पर आउट हुए. वेड ने मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाये और आखिरी ओवर में 175 के स्कोर पर टी.नटराजन ने उन्हें चलता किया.
आखिरी ओवर में ही डार्सी शॉर्ट 7 रन बनाकर 182 के स्कोर पर रन आउट हुए। डैनियल सैम्स ने दो गेंदों में 4 और मोइसेस हेंरीक्वेस ने दो गेंदों में 5 रन बनाये और टीम को 180 के पार पहुंचाया. आखिरी पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 47 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने दो और टी नटराजन एवं शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस स्टोइनिस की जगह एरॉन फिंच आए हैं. पिछले मैच में फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी. 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी विराट ब्रिगेड के लिए मेजबान टीम का 3-0 से सफाया करने का सुनहरा मौका है.
Tails was the call and tails it is. #TeamIndia captain @imVkohli wins the toss and has opted to bowl first. We are playing the same XI as the previous game. #AUSvIND pic.twitter.com/vOM9Rtlec5
— BCCI (@BCCI) December 8, 2020
इससे पहले 2016 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. आंकड़ों की बात करें, तो 3 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया का दो बार 'व्हाइट वॉश' हुआ है. एक तो टीम इंडिया ने 2016 में, जबकि पाकिस्तान ने 2018 में कंगारुओं का 3-0 से सफाया किया था. उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने उसके घर में क्लीन स्वीप किया, जबकि पाकिस्तान ने यूएई में मात दी थी.
Related Stories
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ का शतक, 4 अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य
IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया को 51 रनों से हरा ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्जा
IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला