IND vs AUS: वनडे सीरीज जीत चुके ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल डेविड वॉर्नर T20 से भी हुए बाहर
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दूसरे वनडे मैच में 77 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे में भी वॉर्नर ने 76 गेंदों में 69 रन की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है. लेकिन इस जीत के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. धमाकेदार फॉर्म में चल रहे ओपनर डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के चलते आखिरी वनडे के अलावा टी-20 सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट मैच से पहले वॉर्नर के पास फिट होने के लिए अब 18 दिनों का समय होगा. ऐसे में उनके टेस्ट सीरीज़ में भी खलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में फील्डिंग करते समय घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था. स्कैन की रिपोर्ट सोमवार यानि आज आएगी. वॉर्नर की जगह डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है.
JUST IN: The latest on David Warner's injury and another change to Australia's white-ball squad.@samuelfez | #AUSvIND https://t.co/CjsHskyvC4 pic.twitter.com/Hh9yCotAKu
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2020
डेविड वॉर्नर के साथ ये हादसा भारतीय पारी के चौथे ओवर में हुआ. शिखर धवन का एक शॉट रोकने के चक्कर में वॉर्नर ने मिड ऑफ में डाइव लगाई, लेकिन इस दौरान उनके बाएं पैर में मोच आ गई. मैदान पर गिरने के बाद वह दर्द से कराह रहे थे. आस्ट्रेलिया कि फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे. वॉर्नर इसके बाद काफी दर्द में नजर आए. सीरीज़ के अगर बाकी बचे मैचों से वॉर्नर बाहर होते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका होगा.
David Warner is off the field after landing awkwardly in this fielding effort.
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
Full details: https://t.co/5khiQINJhl#AUSvIND pic.twitter.com/VqJgzNQMXd
डेविड वॉर्नर ने दूसरे वनडे मैच में 77 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे में भी वॉर्नर ने 76 गेंदों में 69 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल पिंक बॉल टेस्ट में 355 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, डेविड वॉर्नर टी-20 सीरीज़ के साथ साथ-साथ टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं. खुद कप्तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद कहा है कि उन्हें सीरज़ के आखिरी मैच के लिए नया पार्टनर तलाशना होगा.
वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वॉर्नर जल्द ठीक हो कर वापसी करेंगे, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वॉर्नर को मैदान पर काफी ज्यादा दर्द हो रहा था. मार्नस लाबुशेन ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि मौजूदा सीज़न में वॉर्नर के बिना टीम को खेलने की आदत डालनी होगी.
Related Stories
IND vs AUS: ओपनिंग जोड़ी पर संशय बरकरार, दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों के बीच होगी दिलचस्प टक्कर
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ का शतक, 4 अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य
IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन का दावा- टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी ऑस्ट्रेलिया