IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका, डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से ऐडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर को वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी.
टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना है कि वॉर्नर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. डेविड वॉर्नर के प्रशंसकों और ऑस्ट्रेलिया के लिए भले ही यह बुरी खबर हो, लेकिन भारतीय टीम के लिए यह राहत की खबर है.
डेविड वॉर्नर के पहले टेस्ट में बाहर होने वाली खबर को आईसीसी ने ट्विटर पर शेयर किया है. आईसीसी के हवाले से वॉर्नर ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. वॉर्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने कम समय में तेजी से रिकवर किया है. मैं पूरी तरह फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. चोट काफी हद तक ठीक हो गई है. लेकिन मेरा मानना है कि जब तक मैं खुद 100% संतुष्ट नहीं हो जाता, तब तक मैदान पर उतरना ठीक नहीं होगा."
डेविड वॉर्नर ने कहा, "100 फीसदी फिट होने का मतलब, विकेटों के बीच दौड़ना और मैदान में चुस्त रहना भी शामिल है. मुझे लगता है कि मैं अभी पूरी तरह फिट होकर खेलने में सक्षम नहीं हूं. करीब 10 दिनों में फर्क पड़ेगा."
JUST IN: David Warner has been ruled out of the first #AUSvIND Test at Adelaide with an injury to his adductor muscle.
— ICC (@ICC) December 8, 2020
Australia are confident that he'll regain fitness ahead of the second Test in Melbourne. pic.twitter.com/itZbn0UL21
दरअसल भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वॉर्नर चोटिल हो गए था और उसके तीसरे वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. वॉर्नर टीम के साथ एडिलेड नहीं जाएंगे और फिलहाल सिडनी में ही रुकेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और भारत को बीच पहला टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने वला है. भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार 17 दिसंबर को डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. यह टेस्ट मैच पिंक बॉ़ल से खेला जाएगा. ऐसे में वॉर्नर का पहले टेस्ट मैच से बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यकीनन एक बड़ा झटका है.
अब जब डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में किसे शामिल किया जाता है. खासकर वॉर्नर की जगह पहले टेस्ट में दूसरा ओपनर कौन होगा.भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था, वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है और दोनों टीमें सीरीज जीतकर टॉप दो में अपनी जगह पक्की करके की कोशिश में होगी.
Related Stories
AUS vs SA: दक्षिण अफ़्रीका में हूटिंग से वॉर्नर और स्मिथ का हौसला ही बढ़ेगा – स्टीव वॉ
क्या कोरोना के चलते टी-20 से संन्यास ले लेंगे डेविड वॉर्नर? दिए संकेत
स्मिथ-वॉर्नर की मौजूदगी चुनौतीपूर्ण, चैलेंज के लिए तैयार टीम इंडिया के बॉलर्स- चेतेश्वर पुजारा
IND vs AUS: वनडे सीरीज जीत चुके ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल डेविड वॉर्नर T20 से भी हुए बाहर