टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुकना चाहेंगे? जानिए हार्दिक पंड्या ने क्या दिया जवाब
पीठ की सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले पांड्या ने अभी नियमित तौर पर गेंदबाजी शुरू नहीं की है. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर के मैचों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने वनडे सीरीज में 90 या इससे ज्यादा रन की दो महत्वपूर्ण पारियां अपने नाम की थीं और इसके बाद टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला रन उगल रहा है. पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन सीमित ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर ने रविवार को कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के साथ रुकें तो उन्हें इसमें कोई गुरेज नहीं है.
यह पूछने पर कि क्या वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रुकना चाहेंगे, तो पंड्या ने कहा, "यह अलग तरह का मुकाबला है. मुझे लगता है कि मुझे होना चाहिए. मेरा मतलब मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अंत में यह फैसला प्रबंधन पर है. इसलिए हां, मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ कह सकता हूं."
हार्दिक पंड्या ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जरूरत के समय मैच फिनिश करने में महारत हासिल करने पर काम किया. पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "लॉकडाउन के दौरान मैं जरूरत के समय मैच फिनिश करने पर ध्यान लगाना चाहता था. यह मायने नहीं रखता कि मैं ज्यादा रन जुटाऊं या नहीं." यह ऑलराउंडर रविवार को एससीजी में बनी परिस्थितियों के लिए नया नहीं था, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में ऐसे ही हालात में कुछ में जीत दिलाई, जबकि कुछेक में हार का भी सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा, "मैं कई दफा ऐसी स्थितियों में हो चुका हूं और मैंने अपनी गलतियों से सीख ली. मैं आत्मविश्वास के साथ खेलता हूं और इससे खुद को प्रेरित करता हूं और अति आत्मविश्वासी नहीं बनता. मैं हमेशा उस समय को याद रखता हूं, जब हमने बड़े स्कोर का पीछा किया और इससे मदद मिलती है."
पंड्या ने पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज डेनिलय सैम्स पर दो छक्के जमाए, जिससे भारत ने दो गेंदें रहते जीत हासिल की. उन्होंने कहा, "मैच के दौरान वे क्या करते हैं, इस पर ध्यान देने के बजाय मैं क्या कर सकता हूं, इस पर ध्यान देता हूं. यह दो बड़े शॉट की बात थी और आज ऐसा हो गया. मैं हमेशा खुद का समर्थन करता हूं. यह ऐसे हालात हैं, जिसमें मैं हमेशा खेला हूं. टीम को जिसकी भी जरूरत होती है, मैं हमेशा ऐसा करने की कोशिश करता हूं."
हार्दिक पंड्या ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 गेंदों में 42 रनों की आक्रामक पारी खेलकर भारत की 6 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनकी मदद से मेहमान टीम ने अंतिम ओवर में 14 रन बनाकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
Related Stories
IND VS AUS: माइकल वॉन की भविष्यवाणी- ऑस्ट्रेलिया में तीनों सीरीज बुरी तरह हारेगा भारत
गौतम गंभीर ने कहा- पिछले वर्ल्ड कप की गलती दोहरा नहीं सकते, इस खिलाड़ी को छठे नंबर पर मौका दो
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ का शतक, 4 अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य