IND vs AUS: बुमराह की फॉर्म ने टीम इंडिया की बढ़ा दी है टेंशन, 2 मैचों में लुटाए 152 रन
टीम इंडिया के लिए नाकाम साबित हो रहे जसप्रीत बुमराह ने इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने 27 विकेट लिए थे. वो कगिसो रबाडा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे.
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की चिंता बढ़ा दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया को पहले 2 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में बुमराह ने बेहद खराब गेंदबाजी की और जमकर रन लुटाए. मौजूदा दौर में बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. लेकिन उनकी गेंदबाजी को क्या हो गया है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा. हालांकि मैच के बाद उपकप्तान केएल राहुल ने बुमराह का बचाव किया.
जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले गए दो वनडे मैचों में 20 ओवर की गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 152 रन खर्च किए हैं. वो मौजूदा सीरीज़ में टीम इंडिया के सबसे महंगे तेज़ गेंदबाज़ हैं. टीम इंडिया के लिए 66 वनडे खेलने वाले बुमराह ने अब तक 4 बार 70 से ज्यादा रन खर्च किए हैं. सिडनी के मैदान पर उन्होंने पिछले दो मैचों 73 और 79 रन खर्च किए हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले हैं.
पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद ये दूसरा मौका है जब बुमराह का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. इस साल जब टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई थी तो बुमराह वहां भी फ्लॉप साबित हुए थे. 3 मैचों में उन्होंने 30 ओवर की गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 167 रन खर्च किए थे. जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. इतना ही नहीं पिछले 8 वनडे मैचों में बुमराह को सिर्फ 3 विकेट मिले हैं.

जबकि इस बार आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने 27 विकेट लिए थे. वो कगिसो रबाडा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे.
टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने बुमराह का बचाव किया है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बुमराह फॉर्म में जरूर वापस आएंगे. वो एक चैंपियन गेंदबाज़ हैं. दूसरे वनडे में हारकर सीरीज गंवाने के बाद राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "देखिए, हम सभी को पता है जसप्रीत काफी आक्रामक है और वो मैदान पर बेहद प्रतिद्वंद्वी है और उसे खुद से काफी ज्यादा उम्मीद हैं. न्यूजीलैंड का दौरा काफी पहले था. मुझे यकीन है कि उसने अपने लिए पैमाना काफी ऊंचा रखा है. वो इस टीम के लिए काफी मायने रखता है और हम सभी उसकी अहमियत जानते हैं."
केएल राहुल ने कहा, "समय की बात है जब उसके जैसा चैंपियन खिलाड़ी वापसी करे और हमारे लिए विकेट ले. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पिच बल्लेबाजी के लिहाज़ से बहुत अच्छी हैं. कई बार बड़े गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलते हैं."
Related Stories
IND vs AUS: बुमराह और नवदीप की स्टंप तोड़ प्रैक्टिस, ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरसाने को तैयार
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ का शतक, 4 अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य
IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया को 51 रनों से हरा ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्जा