IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका! रवींद्र जडेजा टी-20 सीरीज से हुए बाहर
कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से सिर के बाईं ओर चोट लगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 सीरीज कब्जाने की कोशिश में जुटी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. रवींद्र जडेजा को चोट की वजह से सीरीज से हटना पड़ा. बीसीसीआई ने जडेजा की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाकी बचे टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया.
रवींद्र जडेजा की चोट को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "रवींद्र जडेजा को पहले टी-20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी. क्षेत्ररक्षण के दौरान युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है."
ALERT ????: Ravindra Jadeja ruled out, Shardul Thakur added to #TeamIndia squad for T20I series against Australia #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020
More details here ????https://t.co/MBw2gjArqU pic.twitter.com/E3a3PkC1UF
कैनबरा में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से सिर के बाईं ओर चोट लगी. वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे. जडेजा ने हेलमेट पर गेंद लगने के बाद कन्कशन (Concussion) की शिकायत की थी. बाद में फील्डिंग करते समय जडेजा की जगह कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मैदान पर उतारा था. पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी.
बीसीसीआई के मुताबिक रवींद्र जडेजा फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. शनिवार को अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें और स्कैन के लिए ले जाया जाएगा. मैच के बाद कोहली ने बताया कि जडेजा के सिर में एक गेंद लगी, जिसके बाद से उन्हें चक्कर आ रहे थे. वहीं संजू सैमसन ने खुलासा किया कि ड्रेसिंग रूम में भी जडेजा को चक्कर आ रहे थे.
बीसीसीआई मेडिकल टीम की ओर से भारतीय पारी के बाद ड्रेसिंग रूम में जडेजा की मेडिकल जांच की गई. जडेजा अभी डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और शनिवार सुबह जांच के बाद जरूरत पड़ने पर स्कैन के लिए ले जाया जाएगा. फिलहाल वह जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.
रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचा दिया था. भारत ने यह मैच ऑस्ट्रेलिया से 11 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Related Stories
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, ODI और T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन सनसनीखेज़ खिलाड़ियों को मिली जगह, रोहित शर्मा का नाम नहीं
IND vs AUS: रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में हुए ये बदलाव
IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
IND vs AUS 3rd ODI: पंड्या, कोहली और जडेजा की धमाकेदार बैटिंग, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रनों का लक्ष्य