IND vs AUS: रोहित या रहाणे? माइकल क्लार्क ने बताया कोहली की गैरमौजूदगी में किसे बनाया जाए कप्तान
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट की वजह से नहीं जा पाए हैं और फिटनेस टेस्ट के बाद ही उन्हें टीम के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. वहीं भारतीय कप्तान विराट पहले टेस्ट के बाद स्वदेश वापस लौट आएंगे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज़ में पहले मैच के बाद विराट की गैरमौजूदगी को टीम के लिए एक बड़ा नुकसान बताया है. इसमें उन्होंने विराट के कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर पड़ने वाले प्रभाव का भी ज़िक्र किया. इसके अलावा, क्लार्क ने ये भी कहा कि भारतीय टीम के पास वो योग्यता है कि वो विराट की गैरमौजूदगी में अपने खेल का गियर बदलें और बेहतर डिलीवर करे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंडिया टुडे इंस्पिरेशन में कहा, ''यदि मुझे ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम इंडिया का चयन करने का मौका मिलता तो मैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाता. यह जानते हुए कि विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद वापस लौट जाएंगे. क्योंकि अगर विराट नहीं हैं तो उन्हें ही टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए.''
2015 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, ''रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार है. आईपीएल में उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि वह लीडरशिप बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे लगता है कि किसी भी फॉर्मेट में उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए, जब विराट कोहली ना हों. ऐसे में मैं अपनी सारी शक्ति इस बात में लगा देता और चाहता कि वह विराट कोहली को अनुपस्थिति में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करें. जब विराट चलें जाए, तब उन्हें लीडरशिप संभालनी चाहिए.''
क्लार्क ने कहा, ''मुझे अजिंक्य रहाणे भी पसंद हैं. वह महान खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी भी ठीक है. वह काफी अच्छे कप्तान हैं. उन्हें सही अवसर की तलाश है. अगर आप विराट की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत लेते हैं तो इतिहास बनाएंगे. अगर आप विराट की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा देते हैं तो आप सालभर तक जश्न मना सकते हैं. यह एक अविश्वसनीय जीत होगी. मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इसे इस तरह से देखना चाहिए. उन्हें विश्वास करना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के लिए वे काफी अच्छे हैं.''
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे. जनवरी 2021 में वह पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ अपने पहले बच्चे के जन्म के समय रहना चाहते हैं. वह पैटरनिटी लीव पर होंगे. कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को बचाए रखना आसान नहीं होगा.
कुछ लोग विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा का नाम कप्तान के रूप में ले सकते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन रहाणे का समर्थन करेगा. खासकर इसलिए क्योंकि अभी टेस्ट टीम में रोहित की जगह भी पक्की नहीं है. भारतीय ओपनर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले 11 दिसंबर को फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. रोहित पहले दो टेस्ट से बाहर रहेंगे. लिहाजा दूसरे टेस्ट में कप्तानी करने के बाद अजिंक्य रहाणे आसानी से रोहित के लिए जगह नहीं बनाएंगे.
Related Stories
IND vs SA: केएल राहुल की छुट्टी, शुभमन गिल शामिल, रोहित करेंगे ओपनिंग
IND vs SA 1st Test: रोहित की दमदार ओपनिंग, जड़ा अर्धशतक
IND vs AUS: रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में हुए ये बदलाव
IND vs AUS: जहां भी टीम चाहती है, वहां बैटिंग करने को तैयार हैं रोहित