IND vs AUS: सिडनी वनडे में हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, सभी खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया जुर्माना
सिडनी वनडे में धीमे ओवर रेट के बाद भारतीय टीम के हर खिलाड़ी की 20 फीसदी मैच फीस काट ली गई है.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच गंवाया और अब खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर धीमी ओवर गति के लिए खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा. भारत ने पहले वनडे में अपने 50 ओवर पूरे करने के लिए 4 घंटे और 6 मिनट के लिए, जिसमें उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. विराट ब्रिगेड ने तय वक्त में लक्ष्य से एक ओवर कम फेंका. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया.
ICC ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, "आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है."
आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, "कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी." मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया. यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था.
India players have been fined for maintaining a slow over-rate in their 1st ICC Men's @cricketworldcup Super League ODI against Australia.
— ICC (@ICC) November 28, 2020
Details ????
टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और दूसरा वनडे सिडनी में रविवार को खेला जाएगा. सिडनी वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा. टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी जिसमें से दो तो स्पिनर्स थे. लेकिन इसके बावजूद वो समय पर ओवर पूरे नहीं फेंक सकी और उसने 4 घंटे में पूरे ओवर फेंके.
भारतीय टीम कोरोना वायरस के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट खेली थी, जिसका असर मैदान पर देखने को मिला. अब रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया को ओवर रेट का खास ध्यान रखना होगा.