ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 3 भारतीय गेंदबाज
2012-13 में भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले चार टेस्ट मैचों में अश्विन ने 583 रन खर्च करते हुए 29 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 198 रन देकर 12 विकेट लेना था.
टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छी सीरीज का मतलब, किसी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाना या फिर किसी गेंदबाज के लिए उस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेना होता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को उठाकर देखें तो कई भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर ढेर सारे विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत रही है और ऐसे में इस टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं रहा है. आज हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
हरभजन सिंह (32 विकेट), बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 2000-01
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 2000-01 सीरीज हरभजन सिंह के टेस्ट करियर कि एक निर्णायक सीरीज साबित हुई. इस सीरीज से पहले हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 15 महीने पहले खेला था. इस सीरीज के तीन मैचों में हरभजन सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चकमा दिया. हरभजन सिंह ने सीरीज में एक हैट्रिक भी अपने नाम की थी. इस सीरीज में खेले 3 मुकाबलों में हरभजन ने 17.03 की गेंदबाजी औसत से 32 विकेट अपने नाम किए थे.

बिशन सिंह बेदी (31 विकेट), भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा,1977-78
बाएं हाथ के पूर्व भारतीय ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने भारत की स्पिन गेंदबाजी को टेस्ट फॉर्मेट में एक नई पहचान दी. साल 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने अपनी धीमी स्पिन गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया.
बेदी ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 23.87 के गेंदबाजी औसत से 31 विकेट अपने नाम किए थे. बिशन सिंह बेदी का इस सीरीज में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 194 रन देकर 10 विकेट लेना था. बेदी भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.

रविचंद्रन अश्विन (29 विकेट), बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 2012-13
साल 2012-13 में भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आयी ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी. पूरी सीरीज में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस सीरीज के दौरान खेले चार टेस्ट मैचों में अश्विन ने 583 रन खर्च करते हुए 29 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 198 रन देकर 12 विकेट लेना था.
Related Stories
टीम इंडिया ने आज ही रचा था इतिहास, 72 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसकी ज़मीन पर पटक कर मारा था
AUS vs NZ: विलयम सोमरविल खेलेंगें सिडनी टेस्ट, क्या बचा पाएंगे न्यूज़ीलैंड की लाज
SA vs ENG: जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने फिर रचा इतिहास, दो-दो रिकॉर्ड्स तोड़कर दोनों महान क्लब में हुए शामिल
IND vs AUS 2nd ODI: स्मिथ का शतक, 4 अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य