IND vs AUS: कोहली ने वनडे में बनाए सबसे तेज 12 हज़ार रन, तोड़ा सचिन के 17 सालों का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली आज कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे.
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने यह उपलब्धि बुधवार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हासिल की. विराट कोहली ने 13वें ओवर में सीन एबॉट की पहली गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ 12 हजार वनडे रन भी पूरे किए.
1️⃣2️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs for Virat Kohli ????
— ICC (@ICC) December 2, 2020
He has become the fastest batsman to reach the milestone, in just 242 innings ???? #AUSvIND pic.twitter.com/H0XlHjkdNK
आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में 23 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने 241 पारियों में यह कमाल किया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 300 पारियों में ऐसा किया था.
सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेली गई अपनी 98 रन की यादगार पारी में यह पड़ाव पार किया था. कोहली 12000 वनडे इंटरनैशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं.
सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग आते हैं जिन्होंने 2 अक्टूबर 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ 12000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए थे. श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 359 मैचों की 336 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की. वहीं सनथ जयसूर्या ने 390वें मैच की 379 पारियों और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में 12000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए थे.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही. टीम इंडिया को पहला झटका छठे ओवर में लगा. शिखर धवन 27 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन ने दो चौके लगाए. सीन एबॉट की गेंद पर एश्टन एगर ने उनका कैच ले लिया. शुभमन गिल 39 गेंद पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें एश्टन एगर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
Related Stories
विराट कोहली बने सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
विराट कोहली के नाम सबसे तेज़ 20 हज़ार रन
कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग और सचिन को छोड़ा पीछे