IND vs BAN 2nd Test: पहले पिंक बॉल टेस्ट में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद से टीम इंडिया ने अब तक सभी 6 मैच जीत चुकी है. इसमें दो टेस्ट जीत वेस्टइंडीज, तीन दक्षिण अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ हैं.
भारतीय टेस्ट इतिहास का पहला पिंक बॉल टेस्ट आज से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके साथ ही ये भारत और बांग्लादेश की बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आख़िरी मुक़ाबला है. प्रैक्टिस सेशन में जिस तरह दर्शक मैदान पर आए उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम खचाखच भरा हो सकता है.
यह टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होने वाला है. पहला टेस्ट तीन दिन में ही जीत चुकी टीम इंडिया इस डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने के इरादे से उतरेगी. मुकाबला दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
फॉर्म में टीम इंडिया के बल्लेबाज
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल फॉर्म में हैं. मयंक अग्रवाल ने पिछले मैच में ही दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे में दर्शकों को रोहित और मयंक के बल्ले से पिंक बॉल के साथ भी रनों की बारिश की उम्मीद रहेगी. वहीं कप्तान विराट कोहली का बल्ला जो पिछले मैच में शांत था लिहाजा इस मैच में उनका कमाल देखने को मिल सकता है.
इन तीन बल्लेबाज़ों के अलावा चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
गेंदबाजी में बदलाव की उम्मीद
वहीं अगर गेंदबाजों की बात करें तो विराट कोहली इस मैच में कुछ बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं. क्योंकि पिंक बॉल से लेग स्पिनर को मदद मिलती है ऐसे में भारतीय टीम आर अश्विन की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंड इलेवन में शामिल कर सकती है.
बांग्लादेशी टीम के सामने चुनौतियां
अगर विपक्षी टीम बांग्लादेश की बात करें तो सलामी बल्लेबाजों से लेकर मिडिल ऑर्डर तक टीम को पिछले मैच में जूझना पड़ा था. उम्मीद की जा रही थी कि सैफ हसन बतौर ओपनर डेब्यू करेंगे लेकिन चोटिल होने की वजह से टीम को शदमान इस्लाम और इमरुल कायेस के साथ ही जाना होगा. अगर बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो वो भी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में देखना होगा कि पिंक बॉल और दूधिया रौशनी में टीम का प्रदर्शन कैसा होगा.
शाम के वक़्त ओस गेंदबाजों को करेगी परेशान
पिच पर घास होने की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. विराट कोहली ने माना है कि पिंक बॉल ज्यादा तेज निकलेगी इसलिए कैच पकड़ने में भी परेशानी हो सकती है. शाम के समय ओस गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. अन्य डे-नाईट टेस्ट मैचों से कोलकाता टेस्ट अलग होगा.
इस टेस्ट मैच में दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच की तरह 3 बजे लंच होगा इसके बाद शाम 5 बजकर 40 मिनट पर टी ब्रेक होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
बांग्लादेश: इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू जयाद, अल-अमीन हुसैन.
भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है. इस जीत के साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद से टीम इंडिया ने अब तक सभी 6 मैच जीत चुकी है. इसमें दो टेस्ट जीत वेस्टइंडीज, तीन दक्षिण अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ हैं.
ऐसे में देखना है कि ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर भारत अपनी लय को बरकरार रख पाता है या नहीं.