जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पास के इलाके में पाकिस्तान की ओर की जा रही गोलाबारी में आज एक सैनिक शहीद हो गया. सेना का दावा है कि उसकी जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.
जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
शहीद हुए जवान की पहचान 34 साल के नायक कृष्ण लाल के रूप में हुई है. वह जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले के घारिया गांव के निवासी थे.
वहीं सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के गोलाबारी के जवाब में की गई कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए.
संघर्ष विराम का उल्लंघन
सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तंगधार और कैरन सेक्टर में युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया.
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की गई गोलाबारी में घायल हुए 10 दिन के नवजात की मौत हो गई थी. इस बच्चे का पुंछ जिले के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
पुलिस ने बताया था कि शाहपुर सेक्टर में रविवार देर रात पाकिस्तान की ओर से किए गए गोलाबारी में यह नवजात, उसकी 35 साल की मां फातिमा जान और 40 साल के एक नागरिक मुहम्मद आरिफ जख्मी हो गए थे.
एक अधिकारी ने बताया था कि घायलों को पुंछ के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां नवजात की मौत हो गई.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया था कि जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की इस गोलीबारी का भारतीय सैनिक मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)