IPL 2020: आईपीएल में इन कप्तानों ने जीती ऑरेंज कैप, फिरभी टीम को नहीं जिता पाए खिताब
इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसे कई कप्तान रहे जिन्होंने कई बार अपनी टीम को कप्तानी पारी के खेलते हुए बहुत मैच जिताए हैं. इन कप्तानों ने आईपीएल में एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी जीती. लेकिन इनकी बदकिस्मती रही को ये अभी अपने टीमों को खिताब नहीं जिता पाए.
इंडियन प्रीमियर लीग में हर बल्लेबाज का ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता है. इसमें हर साल कुछ बल्लेबाज सफल भी होते हैं. आईपीएल इतिहास में ऐसे कई कप्तान भी हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए धुआंधार बैटिंग करते ढरों रन बनाने में सफल रहे. इन कप्तानों को आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप का ईनाम भी दिया गया. लेकिन ये कप्तान आईपीएल में कभी अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए.
सचिन तेंदुलकर, आईपीएल 2010
साल 2010 आईपीएल में सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर इस साल उनका बल्ला खूब चला. 2010 आईपीएल में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे. सचिन तेंदुलकर ने 15 मैचों की सभी पारियों में 618 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन ने 5 शतक लगाए जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन नाबाद रहा. उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मिली. लेकिन सचिन अपनाी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को खिताब नहीं जिता पाए. साल 2010 आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था.
विराट कोहली, आईपीएल 2016
विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा विराट बतौर कप्तान आईपीएल में साल 2016 में सबसे अधिक रन बना चुके हैं. विराट ने 2016 में आईपीएल की 16 मैचों की सभी पारियो में 973 रन बनाए थे. इस दौरान विराट ने 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े जिनमें 113 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के लिए उन्हें ऑरेंज कैप मिली लेकिन वह टीम को खिताब नहीं जिता पाए.
केन विलियमसन, आईपीएल 2018
साल 2018 में डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बने. एक कप्तान के तौर पर उनका बल्ला आईपीएल में खूब चला. उन्होंने 17 मैचों की सभी पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 737 रन बटोरे. इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 8 अर्धशतक निकले. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के लिए उन्हें ऑरेंज कैप मिला. लेकिन कप्तान रहते हुए वह अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए.
इस प्रकार आईपीएल के इतिहास में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और केन विलियमसन ऐसे तीन कप्तान हैं जिन्हें सबसे अधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मिली. इसके बावजूद अपनी कप्तानी में टीम को कभी आईपीएल का खिताब नहीं जिता पाए.
Related Stories
शेन वॉर्न ने विवियन रिचर्ड्स को बताया बेस्ट बल्लेबाज, लेकिन विराट बारे में कही ये बात
IPL 2020: डेविड वार्नर ने शेयर किया आईपीएल का सबसे यादगर लम्हा, देखें फोटो
IPL 2020: ये विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ बना हैदराबाद का कप्तान, टूर्नामेंट से पहले कह दी ये बड़ी बातें
IPL 2020: विराट कोहली बोले- खिताब के दबाव में दब गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम