IPL 2020: कप्तानी में क्या आप रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को जानते हैं?
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह अपनी कप्तानी में भारत के अलावा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को कई बार खिताब जिता चुके हैं.
क्रिकेट फैन्स अक्सर इस बात पर चर्चा करते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में बेहतर कप्तान कौन है? विराट कोहली लंबे समय से टीम इंडिया के कप्तान हैं और वह क्रिकेट के तीनों प्रारुपों भारत की कमान संभालते हैं. वहीं रोहित शर्मा को जब विराट की गैरहाजिरी में जब कभी टीम की कप्तानी करने का मौका मिला तो उन्होंने भारत को खिताब तक जिताया है. इसे विराट कोहली का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वह अभी तक अपनी कप्तानी में आईसीसी और एशिया लेवल का कोई भी खिताब टीम इंडिया को जिताने में नाकाम रहे हैं. एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड विराट से बेहतर है. रोहित की खासियत ये है कि उन्होंने जिस टूर्नामेंट में कप्तानी की उसे जीतने में सफल रहे. रोहित के कप्तानी करियर पर एक नजर.
आईपीएल फाइनल 2013
रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर पहली सफलता आईपीएल 2013 में मिली. 26 मई 2013 को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया. आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब मुंबई इंडियंस विजेता बनी. फाइनल मुकाबले में रोहित असफल रहे लेकिन उन्होंने अपनी सूझ-बूझ भरी कप्तानी के जरिए एमएस धोनी मात दी. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट पर 148 रनों का औसत स्कोर बनाया. लेकिन बाद में मुंबई ने इस मैच में सीएसके को 23 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
चैम्पियंस लीग टी20 फाइनल 2013
साल 2013 में भारतीय सरजमीं पर चैंपियंस टी20 लीग का आोयजन किया गया. जिसमें दुनियाभर की कई फ्रेंचाइजी ने भाग लिया. 6 अक्टूबर 2013 को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में खिताबी मुकाबला खेला गया. मुंबई ने दमदार खेल दिखाते हुए पहले 6 विकेट पर 202 रन बनाए. इस फाइनल मैच में रोहित शर्मा का बल्ला भी चला. उन्होंने 14 गेंदों 33 रनों की आतिशी पारी खेली. बाद में बेहतरीन कप्तानी करते हुए राजस्थान रॉयल की टीम को 169 रनों पर रोक दिया. मुंबई इंडियंस ने मैच 33 रनों से जीता था.
आईपीएल फाइनल 2015
इंडियन प्रीमियर लीग 2015 की खिताबी भिड़ंत एक बार फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुई कोलकाता में हुई. 24 मार्च 2015 को खेले गए इस फाइनल मैच में एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए. इस मैच में भी रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर 50 रन बनाए. इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को 41 रनों से शिकस्त दी.
आईपीएल फाइनल 2017
रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर मुंबई इंडियंस 2017 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची. खिताबी मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला गया. फाइनल में रोहित की टीम बिखर गई और सिर्फ 129 रन बना पाई. इस कम स्कोर वाले मैच में भी रोहित ने 24 रन बनाए थे. इतने कम स्कोर को देखकर लगा कि इस बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम बारी मार लेगी. लेकिन रोहित की किस्मत और कप्तानी ऐसी रही कि उन्होंने आरपीएस को 128 रनों पर रोक दिया और 1 रन से खिताब पर कब्जा किया.
निदाहस ट्रॉफी फाइनल 2018
भारत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच साल 2018 में निदाहस ट्रॉफी खेली गई. विराट कोहली का इस सीरीज में आराम दिया गया और टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. 18 मार्च 2018 को कोलंबो में भारत और बांग्लादेश के बीच निदाहस ट्रॉफी का फाइनल मैच हुआ. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 166 रन बनाए. ये मैच इतना रोमांचक था कि अंत तक ये तय नहीं हो पा रहा था कि मैच कौन जीतेगा. इस मैच में अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर टीम को मैच जिताया था. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 42 गेंदों पर 56 रनों की कप्तानी पारी खेली.
एशिया कप फाइनल 2018
एशिया कप 2018 का फाइनल मैच भी कम रोमांचक नहीं रहा. 28 सितंबर 2018 को फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं. बाग्लादेश ने पहले 222 रन बनाए.लेकिन कसी बॉलिंग करते हुए भारतीय टीम के दांत खट्टे कर दिए. भारत को एशिया कप फाइनल मैच में आखिरी गेंद पर जीत मिली थी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिताबी मुकाबले में 55 गेंदों पर 48 रन बनाए और टीम इंडिया को फाइनल जिताया.
आईपीएल फाइनल 2019
साल 2019 का आईपीएल फाइनल दो चिरप्रतिद्ंवदी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. 12 मई 2019 को हैदराबाद में खेले गए फाइनल मैच में एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स पर दबदबा कायम रखा. मुंबई ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए. जिसमें रोहित के बल्ले से 15 रन निकले. बाद में बैटिंग करने उतरी एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 148 रनों पर ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस ने मैच 1 रन से जीता. रोहित शर्मा के आईपीएल कप्तानी में ये दूसरी बार था जब वह फाइनल एक रन से जीतने में सफल हुए. इससे पहले साल 2018 में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग सुपर जायंट पुणे को 1 रन से शिकस्त दी थी.
इस तरह इन आंकड़ों से पता चलता है कि रोहित एक अच्छे कप्तान ही नहीं बल्कि बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं. रोहित की खासियत ये है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में जितने टूर्नामेंट खेले उनका फाइनल जीतने में सफल रहे. साल 2020 आईपीएल में भी रोहित का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा.