अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी पर बंटे इंटरनेट यूज़र्स, किसी के लिए हीरो- किसी के लिए विलेन
अर्नब की गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है. एक तरफ कुछ लोग अर्नब की गिरफ़्तारी पर महाराष्ट्र सरकार की निंदा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अर्नब की गिरफ़्तारी का स्वागत कर रहे हैं.
मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी की एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर 53 साल की इंटिरियर डिज़ाइनर को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का आरोप है. अर्नब की गिरफ़्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर #ArnabGoswami और मुंबई पुलिस ट्रेंड कर रहा है.
Extremely painful to watch this video!
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) November 4, 2020
India's top Nationalist journalist shouts from the police van
"I have been beaten by the police"!
It is time to end Sonia Sena's atrocity!#ArnabGoswami pic.twitter.com/U1IU26U9Tj
अर्नब की गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है. एक तरफ कुछ लोग अर्नब की गिरफ़्तारी पर महाराष्ट्र सरकार की निंदा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अर्नब की गिरफ़्तारी का स्वागत कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूज़र ने अर्नब की गिरफ़्तारी पर मुंबई पुलिस का समर्थन करते हुए लिखा, "मै मुंबई पुलिस के साथ हूँ अगर आप भी है तो RT करो."
मै मुंबई पुलिस के साथ हूँ अगर आप भी है तो RT करो #WellDoneMumbaiPolice
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) November 4, 2020
एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "मुंबई पुलिस ने अर्नब को गिरफ्तार किया. #WellDoneMumbaiPolice."
मुंबई पुलिस ने अर्नब को गिरफ्तार किया।#WellDoneMumbaiPolice
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) November 4, 2020
वहीं अर्नब की गिरफ़्तारी से नाराज़ एक यूज़र ने लिखा, "जिस तरह अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस आज उनके घर से उठाकर ले गई है वो देख कर ऐसा लगता है महाराष्ट्र में पूरी तरह आपातकाल लाग चुका है. ये अत्यंत चिंता जनक है देश के लिए."
जिस तरह Arnab Goswami को मुंबई पुलिस आज उनके घर से उठाकर ले गई है वो देख कर ऐसा लगता है महाराष्ट्र में पूरी तरह आपातकाल लाग चुका है. ये अत्यंत चिंता जनक है देश के लिए. @republic @Republic_Bharat
— mamta painuly kale (@mamta_kale) November 4, 2020
एक दूसरे यूज़र में अर्नब की गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए कहा, "#ArnabGoswami.... एक बंद केस की कब्र खोदकर बिना समन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस...arnab को गिरफ्तार करके राष्ट्रवादीओ के मुह पर कालिख पोती है.. तुम्हें मंजूर है तो चुप रहो।.. वरना आवाज उठाओ..Rt.."
#ArnabGoswami.... एक बंद केस की कब्र खोदकर बिना समन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस...arnab को गिरफ्तार करके राष्ट्रवादीओ के मुह पर कालिख पोती है.. तुम्हें मंजूर है तो चुप रहो।.. वरना आवाज उठाओ..Rt..
— ज्योति ठाकुर.???? आओ हिंदी लिखें ✍ (@JyotiTh53324034) November 4, 2020
बता दें कि 2018 में एक इंटीरियर डिज़ाइनर और उनकी मां ने आत्महत्या कर ली थी. उन लोगों ने अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी पर बकाए का भुगतान न करने का आरोप लगाया था.
Listen to Anvay Naik's wife pleading for justice. This is the suicide abetment case in which #ArnabGoswami has been arrested today.
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) November 4, 2020
Each of us should demand justice for Anvay Naik. pic.twitter.com/PnEvJbKDLE
इस साल मई में इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नाइक की बेटी अदन्य नाइक की शिकायत पर इस मामले की दोबारा जांच कराने के आदेश दिए गए थे. अदन्य नाइक ने आरोप लगाया है कि अलीबाग पुलिस ने अर्नब के टीवी चैनल पर बकाया मामले की जांच ठीक से नहीं की थी. अदन्य का कहना है कि इसी बकाए की वजह से अनके पिता और दादी ने आत्महत्या कर ली थी.