IPL 2020: इस ऑलराउंडर का दावा- दिल्ली कैपिटल्स इस बार बन सकती है चैंपियन
अक्षर पटेल पटेल ने दावा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार आईपीएल चैंपियन बन सकती है, क्योंकि इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पिछला सीजन शानदार रहने के बाद भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) 19 सितंबर से UAE में शुरू होने जा रही लीग के आगामी 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि उन्होंने हर एक विभाग में अच्छी तैयार की है और उनका मानना है कि इस साल फ्रेंचाइजी के पास पहली बार आईपीएल (IPL 2020) खिताब जीतने की क्षमता है.
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स को लीग में अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है. पटेल इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में शामिल होगी.
????️ Leg spin, off spin, left arm spin aur yeh bowled ???? ????️#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/G4IUIPLcBH
— Delhi Capitals (Tweeting from ????????) (@DelhiCapitals) September 12, 2020
टीम में कई अच्छे खिलाड़ियों की मौजूदगी पर अक्षर पटेल ने कहा, "नए बदलाव के साथ मुझे लगता है कि टीम काफी अच्छी लग रही है. तेज़ गेंदबाजों, स्पिनरों और ऑलराउंडरों की मौजूदगी में हमने सभी विभागों की तैयारी कर ली है और मुझे लगता है कि इस बार हम चैम्पियन बन सकते हैं. नेट्स पर सभी सकारात्मक लग रहे हैं और हम सब फिट हैं."
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने कोरोना वायरस महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग के अनुभव और चुनौतियों के बारे में बताया. अक्षर ने कहा, "बेशक स्टेडियम में दर्शकों के नहीं होने से हमें खाली-खाली लगेगा. इसके अलावा लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से गेंदबाजों के लिए काफी अंतर पैदा होने वाला है."
अक्षर पटेल ने कहा, "निश्चित रूप से कोई दर्शक नहीं होने से हम खाली महसूस करेंगे और फिर स्लाइवा बैन भी गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली है. शुरुआती प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैं गेंद को चकमाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर सचेत था इसलिए ये चुनौतियां रहने वाली हैं."

उन्होंने कहा, "फिर भी अच्छी बात यह है कि कम से कम हमारे पास लंबे समय के बाद एक्शन से भरपूर क्रिकेट होगा, जो न सिर्फ हमारे लिए बल्कि भारत के लिए भी एक अच्छी बात है. हर कोई खेल का रोमांच उठाएगा जो वास्तव में रोमांचक होगा."
उन्होंने कहा, "सबसे पहले, लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद मैदान पर लौटना वास्तव में अच्छा लगता है. चूंकि हम टूर्नामेंट सप्ताह में हैं, यह वास्तव में अच्छा लगता है और खिलाड़ी भी इसे लेकर सकारात्मक हैं."
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के रूप में कुछ अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं और ऑलराउंडर का मानना है कि टीम इस बार चैंपियन बन सकती है.