IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स IPL के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ की रेस से बाहर
शारजाह में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल की वो टीम जो हमेशा प्ले ऑफ में जगह बनाती है. IPL प्ले ऑफ की जंग के लिए 7 टीमों की टक्कर होती है, चेन्नई का नाम पहले से ही तय होता है लेकिन IPL 2020 में ऐसा नहीं हो पाया. आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में शुक्रवार रात महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आगे पूरी तरह सरेंडर कर दिया. इसके साथ ही चेन्नई आईपीएल के 13 सालों के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
चेन्नई की टीम इससे पहले तक आईपीएल में जब भी खेली, प्ले ऑफ तक जरूर पहुंची, लेकिन इस बार वह कोई कारनामा नहीं कर पाई. वह तीन बार की विजेता और पांच बार की उपविजेता है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है और 8 मैच उसने गंवा दिए हैं. अगर उसने अपने बचे हुए 3 मैच जीत लिए तो भी उसके 12 ही अंक होंगे और अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर आना चेन्नई के लिए नामुमकिन है.
चेन्नई शुक्रवार को 'करो या मरो' का मुकाबला खेल रही थी. शारजाह में पहले तो मुंबई ने चेन्नई को 114/9 रनों पर रोक दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में ही 5 विकेट गंवाने के बाद सैम करन की हाफ सेंचुरी की बदौलत 20 ओवरों में 9 विकेट पर 114 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने ईशान किशन (नाबाद 68) और क्विंटन डि कॉक (नाबाद 46) की तूफानी बैटिंग के दम 12.2 ओवर में 116 रन बनाते हुए बेहद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई पहली बार 10 विकेट से हारी है.
#MumbaiIndians WIN by 10 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/NeUUpWME7I
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
आईपीएल 2020 की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सीजन का उद्घाटन और अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई की स्थिति खराब रही. मौजूदा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कहानी नहीं बदली. उसे एक और हार का सामना करना पड़ा. यह उसकी 8वीं हार रही और अंक तालिका में सबसे नीचे रहकर उसने अपने प्रशंसकों को गहरा झटका दिया. मुंबई को मौजूदा सीजन के उद्घाटन मैच में चेन्नई ने हराया था, लेकिन इस बार चार बार की चैम्पियन मुंबई की बारी थी.
Related Stories
IPL 2020: क्रिकेट के सबसे बड़े जलसे का आज होगा आगाज, अबू धाबी में MI से भिड़ेगी CSK
IPL 2020, CSK vs SRH: संभावित प्लेइंग-11, हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ
IPL 2020, CSK vs RR: दोनों का एक जैसा हाल, जानें हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ
IPL 2020: कंगाली में आटा गीला, अब CSK की टीम से समूचे टूर्नामेंट के लिए बाहर हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर