IPL में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड टूटा, इस गेंदबाज ने डाली 156 kph की रफ्तार से गेंद
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बुधवार को एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने तीसरे ओवर में आईपीएल की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. हालांकि 156.22 किलोमीटर की रफ्तार की इस गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ जोस बटलर ने चौका लगा दिया.
आईपीएल के 13वें सीजन (IPL 2020) में इन दिनों सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी लगातार कहर ढा रहे हैं. ख़ास कर दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने लगातार अपनी गेंदबाजी रफ्तार से तहलका मचा रखा है. वो लगातार बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से हैरान कर रहे हैं. हर बार गोली की रफ्तार से उनकी गेंदे निकल रही है. इतना ही नहीं एनरिच नॉर्टजे ने आईपीएल में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नॉर्टजे ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की की रफ्तार से गेंद डाली. इसके साथ ही उन्होंने डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टेन ने आईपीएल में 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बुधवार को एनरिच नॉर्टजे ने तीसरे ओवर में आईपीएल की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. हालांकि 156.22 किलोमीटर की रफ्तार की इस गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने चौका जड़ दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने बटलर की गिल्लियां बिखेर दी. इस गेंद की रफ्तार भी 155.4 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

अब आईपीएल के मौजूदा सीज़न में सबसे तेज़ गेंद फेंकने की लिस्ट में सबसे ऊपर एनरिच नॉर्टजे का नाम है. उन्होंने चार गेंदें अब तक 156.2, 155.2, 154.7, 154.2 और 153.7 km/hr की रफ्तार से डाली है. इसके बाद जोफरा आर्चर की बारी आती है. आर्चर ने 153.6 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से गेंद डाली है. इन दोनों गेंदबाज़ में इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.
आईपीएल के इतिहास में अगर सबसे तेज़ की गेंद की लिस्ट पर नजर डालें तो अब पहले दो स्थानों पर एनरिच नॉर्टजे का कब्जा है. इसके बाद तीसरे नंबर पर डेल स्टेन की बारी आती है. चौथे नंबर पर भी एनरिच का कब्जा है. जबकि पांचवें नंबर पर कगिसो रबाडा हैं. ख़ास बात ये है कि ये सारे गेंदबाज़ साउथ अफ्रीका से है.
1.एनरिच नॉर्टजे – 156.2kmph
2. एनरिच नॉर्टजे – 154.8kmph
3. डेल स्टेन – 154.4kmph
4. एनरिच नॉर्टजे – 154kmph
5.कगिसो रबाडा – 153.9kmph
Related Stories
IND vs AUS: बुमराह और नवदीप की स्टंप तोड़ प्रैक्टिस, ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरसाने को तैयार
ये हैं सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दुनिया के टॉप 5 बॉलर
IPL 2020: DC vs KXIP: पंजाब पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बल्लेबाज, 21 गेंदों में ठोक दिए 53 रन
IPL 2020: शिखर धवन ने यूं ही नहीं लगाई IPL करियर की पहली सेंचुरी, चेन्नई की रही मेहरबानी