IPL 2020: धमाकेदार पारी खेल सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार, भज्जी बोले- उम्मीद है सेलेक्टर्स ने देखा हो
अबु धाबी में सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सिलेक्टर्स पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि सिलेक्टर्स ने इस मैच को देखा होगा.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल के शीर्ष दो टीमों के मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 5 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में एंट्री मार ली है. मुंबई की जीत के हीरो सूर्यकमार यादव रहे. उनकी शानदार बल्लेबाजी देख हरभजन सिंह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इस बल्लेबाज की तारीफ करते हुए भारतीय चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने का गम भुलाते हुए सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 43 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए सूर्यकुमार को छोड़ कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका.
मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव की पारी को देखकर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया. उन्होंने मैच के बाद ट्वीट किया, "एक बार फिर शानदार खेल. उम्मीद है सेलेक्टर्स ने इस मैच को देखा होगा."
Class inn yet again @surya_14kumar hope selectors are watching him play????.. well played @mipaltan @IPL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 28, 2020
मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा आईपीएल में 40.22 के एवरेज से 362 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. सूर्यकुमार ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेल पर काफी मेहनत की.
सूर्यकुमार ने सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक महज 29 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने पेसर डेल स्टेन के पारी के 13वें ओवर में शानदार तीन चौके जड़े. इसके अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर भी एक चौका जड़ा और फिर सिराज मोहम्मद की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौके से अर्धशतक पूरा किया. इसी ओवर में सूर्य ने सिराज पर भी तीन चौके जड़े. वह 79 रन बनाकर नाबाद लौटे. सूर्यकुमार ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े और वह मैच के टॉप स्कोरर रहे.

उन्होंने कहा, "मैंने लॉकडाउन में अपने खेल पर काफी मेहनत की है. इससे पहले मैं लेग स्टंप पर ज्यादा शॉट लगाता था. मुझे नंबर-3 का स्थान पसंद है, लेकिन मैं मैच खत्म करना चाहता था. इसलिए मैं इस प्रयास से खुश हूं."
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, "मैं लंबे समय से मैच खत्म करने के बारे में सोच रहा था. मैं सोचा करता था कि यह कैसे किया जा सकता है. मुझे अपने खेल के बारे में पूरी तरह से पता होना चाहिए था और मैदान पर जाकर वैसा खेलना था. मेडिटेशन करने और अपने आप पर समय बिताने से मुझे काफी मदद मिली."
हरभजन सिंह के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सूर्यकुमार की इस शानदार पारी के बाद उनकी तारीफ की.
Surya namaskar ????????. Stay strong and patient @surya_14kumar #MIvsRCB pic.twitter.com/oJEJhekwpC
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 28, 2020
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. वहीं, स्कॉट स्टाइरिस ने भी सूर्यकुमार यादव की पारी की तारीफ की.
Surya Kumar Yadav should’ve been on the flight to Australia. For the T20i series. #MI
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 28, 2020
I wonder if Suryakumar Yadav fancies playing International cricket he might move overseas #CoughNZCough
— Scott Styris (@scottbstyris) October 28, 2020
Related Stories
IPL 2020, RCB vs MI: कोहली को टक्कर देंगे रोहित, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2020, RCB vs MI:मुंबई ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले करेगी बल्लेबाजी
IPL 2020: जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार
हरभजन सिंह ने BCCI चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, साथी खिलाड़ी का नाम शामिल न होने से हैं नाराज