IPL 2020: क्रिस गेल को भारी पड़ गया बल्ला फेंकना, लगा जुर्माना
क्रिस गेल अपनी पारी के दौरान 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए. राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने गेल को 99 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर उन्हें शतक से महरूम कर दिया.
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) पर मैच रेफरी ने जुर्माना लगाया है. गेल पर आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के दोषी पाए गए हैं. उन्हें मैच फीस की 10 फीसदी रकम जुर्माने के तौर पर देनी होगी. शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान गेल ने आउट होने के बाद मैदान पर बैट फेंक दिया था. उन पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल-1 का चार्ज लगा है. गेल पर खेल भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
राजस्थान के खिलाफ क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली. चौकै-छक्कों की बारिश करने वाले गेल आईपीएल में अपने सातवें शतक के करीब पहुंच गए. 19वें ओवर में जोफरा आर्चर की तीसरी गेंद पर गेल शानदार छक्का लगाकर कर 99 के स्कोर पर पहुंच गए.
क्रिस गेल के बल्ले से एक और शतक लगना तय था. लेकिन चौथी गेंद पर वो बोल्ड हो गए. यॉर्कर लेंथ की गेंद सबसे पहले गेल के के बल्ले को छूते हुए विकेट से टकरा गई. इसके बाद गुस्से में गेल अपने बल्ले को ज़मीन पर मारना चाहते थे. लेकिन बैट हवा में लहराते हुए मिड विकेट की तरफ पहुंच गई. हालांकि बाद में गेल ने पैवेलियन लौटते हुए आर्चर से हाथ भी मिलाया.
आईपीएल में गेल दूसरी बार 99 पर पवेलियन लौटे. IPL 2019 में आरसीबी के खिलाफ वह 99 रनों पर नाबाद लौटे थे. क्रिस गेल ने सिर्फ 63 गेंदों पर 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए यानि कुल 72 रन उन्होंने सिर्फ चौके -छक्के से पूरे किए. इसी के साथ वह टी-20 में 1000 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.
क्रिस गेल ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. मौजूदा आईपीएल में गेल के बल्ले से ये तीसरी हाफ सेंचुरी थी.आईपीएल के इस सीजन में छक्के की बारिश करने वाले गेल अब सबसे ज्यादा छक्का लगाने की दौड़ में तीसरे नंबर पर पहंच गए हैं. उन्होंने अब तक 23 छक्के लगाए हैं.
Related Stories
IPL 2020: शारजाह में आया मयंक का तूफान, 45 गेंदों में शतक जड़कर बना दिया ये रिकॉर्ड
KXIP vs KKR Dream11 Team: ये हो सकती है आपकी ड्रीम टीम, देखिए पूरी लिस्ट
IPL 2020: शारजाह में चली गेल की 'आंधी', ताबड़तोड़ छक्के देख मायूस हुए कोहली, देखें वीडियो
IPL 2020: राजस्थान का पंजाब से आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला, हारे तो बाहर, जानें हेड टू हेड आंकड़े