IPL 2020: केएल राहुल चाहते हैं आईपीएल से 'बैन' हो जाएं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
केएल राहुल ने आईपीएल में बदलाव के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह चाहते हैं कि अगले साल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को बैन कर दिया जाए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) हैं. विपक्षी टीमों को उनका इतना खौफ है कि वो उन्हें 'बैन' तक करना चाहती हैं. कोहली और डिविलियर्स 2011 से बैंगलोर की टीम में खेल रहे हैं. आईपीएल में इन दोनों ने अपनी टीम के लिए मिलकर कई मैच जिताऊ साझेदारियां की हैं.
आईपीएल के इस सीजन में बैंगलोर (RCB) की टीम ने सात में से पांच मैच जीते हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है. इस बीच बुधवार को एक इंस्टाग्राम चैट के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मजाक में कहा कि आईपीएल के आयोजकों को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को बैन कर देना चाहिए. राहुल ने यह बात कोहली के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उन्होंने पूछा था कि वह टी20/IPL में क्या बदलाव करना चाहते हैं.
दरअसल मुकाबला से एक दिन पहले केएल राहुल और विराट कोहली इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन चैट के लिए आए थे. दोनों ने यहां एक-दूसरे से कई सवाल किए और जवाब भी दिए. इस बीच कोहली ने राहुल से सवाल किया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए कि वह आईपीएल का या टी20 का कोई एक नियम बदल सकें तो वह क्या होगा. कोई ऐसा नियम है जो राहुल के फायदे का हो.

इस बात का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, "अगर मुझे मौका दिया जाए तो मैं चाहूंगा कि आपको और एबीडी को आईपीएल बैन कर दे. मान लीजिए कि अगर आप 5000 रन बना लेते हैं तो ये काफी है. इसके बाद आपको दूसरे खिलाड़ियों को काम करने देना चाहिए." यह बात सुनकर विराट कोहली हंसने लगे. आपको बता दें कि कोहली को बैन करने की बात करने वाले के एल राहुल मौजूदा समय में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप स्थान पर हैं.
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 100 या इससे अधिक रन की साझेदारी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दोनों ने साथ मिलकर सर्वाधिक 10 बार शतकीय साझेदारी बनाई है. इस साल आईपीएल के 13वें सीजन में भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने सात में से पांच मुकाबले जिताएं हैं और प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं.
Related Stories
RCB ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किया कुछ ऐसा, कोहली ने कहा- कोई मदद चाहिए
राजस्थान रॉयल्स का वो बॉलर जो आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को सपने में डराता है
IPL 2020: एबी डिविलियर्स ने की कोहली की कप्तानी की तारीफ, बोले- उन्हें फॉलो करना आसान
IPL 2020: इस बार केएल राहुल ने खोला खाता, जानिए हर IPL में पहला शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के नाम