IPL 2020: क्या KKR के लिए रनरेट बनेगा गले की फांस, 2019 में करा चुका है प्ले ऑफ से बाहर
मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आईपीएल 2020 (IPL 2020) के प्ले ऑफ में जगह बना चुकी हैं. चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में मुकाबला है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हराया. जीत के बाद दिल्ली की टीम आईपीएल 2020 के प्ले ऑफ में पहुंच गई. दिलचस्प बात यह रही कि बैंगलोर हारकर भी प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहले ही टॉप-4 में जगह बना चुकी है बल्कि वो तो पहले से ही पहला स्थान पर कब्जा किए हुए है. रही
अब प्ले ऑफ की चौथी टीम की जगह पक्की करने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) में मुकाबला है. यह स्थिति बिलकुल आईपीएल 2019 (IPL 2019) जैसी है.
आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस के 18, दिल्ली कैपिटल्स के 16 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के 14-14 अंक हैं. बैंगलोर की टीम नेट रनरेट में बेहतर होने की वजह से तीसरे स्थान पर है यानी नेट रनरेट एक बार फिर कोलकाता नाइटराइडर्स को दगा दे रहा है. आईपीएल 2019 में भी केकेआर रनरेट में पिछड़ने की वजह से प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.
We have the three qualifiers for #Dream11IPL 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
Who will take the vacant spot? pic.twitter.com/6PkxK6nzsa
दरअसल आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रनरेट में पछाड़कर प्ले ऑफ में जगह बनाई थी. इस बार भी हैदराबाद ही केकेआर के गले की हड्डी बनी हुई है. आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से है. अगर वह मुंबई को हरा दे तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. हैदराबाद का रनरेट पहले से ही केकेआर से बेहतर है. यानी अगर डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स जीते तो वो प्ले ऑफ खेलेंगे और इयोन मॉर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स बराबर अंक लेकर भी प्ले ऑफ से बाहर हो जाएगी.
साल 2019 में लीग के 56 मैच खत्म होने के बाद दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के 18-18 अंक थे. तीनों ने प्ले ऑफ खेला था. प्ले ऑफ खेलने वाली चौथी टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी. तब हैदराबाद और केकेआर दोनों के 12-12 अंक थे. नेट रनरेट में पिछड़ना केकेआर को भारी पड़ गया था. इस बार भी केकेआर (- 0.214) का रनरेट हैदराबाद (0.555) से काफी कम है.
Related Stories
IPL 2020: RCB से बदला चुकता करने उतरेगी KKR, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने दमदार दिल्ली कैपिटल्स, जानें हेड टू हेड आंकड़े
IPL 2020: अब प्ले ऑफ की 3 जगहों के लिए 6 टीमों के बीच लड़ाई, जानें किस टीम के लिए क्या है उम्मीद
IPL 2020: KKR का 'खेल' बिगाड़ने उतरेगी CSK, जानें हेड टू हेड आंकड़े और बहुत कुछ