IPL 2020: प्ले ऑफ के लिए आज KXIP और SRH में टक्कर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और बहुत कुछ
किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक मिला-जुला रहा है. पिछले कुछ मुकाबलों से उन्होंने जबरदस्त वापसी की है और इस सीजन की टॉप टीमों को हराया है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 43वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब की टीम लगातार तीन जीत से पटरी पर लौट आई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित है. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
किंग्स इलेवन और सनराइजर्स की स्थिति एक जैसी है. इन दोनों टीमों के 10 मैचों में 8 अंक हैं. दोनों टीमों ने 10 में से 4-4 मैच जीते हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब से आगे है. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ की चौथी टीम बनने की होड़ है और ये मुकाबला इसी वजह से काफी अहम है.
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई का मैदान तो काफी बड़ा है, लेकिन पिच सपाट होने के कारण बल्लेबाजों को आसानी होती है. इस मैदान पर खेले गए पिछले चार मैचों में लगातार स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. सनराइजर्स हैदराबाह और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों ने अपना आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर खेला है और दोनों ने स्कोर का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की है. स्पिनर्स से अधिक तेज गेंदबाज इस मैदान पर सफल रहे हैं.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
- आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 15 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. सनराइजर्स को 11, जबकि पंजाब को 4 में जीत मिली है. इस सीजन में दोनों के बीच हुआ पिछला मुकाबला सनराइजर्स ने 69 रनों से जीता था.
- यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 के आईपीएल सीजन में पंजाब ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 43 गेंद पर 95 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इस सीजन के पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को मात दी थी.
- वर्तमान खिलाड़ियों में सनराइजर्स की तरफ से उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 626 रन बनाए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 211 रन बनाए हैं.
- हैदराबाद की तरफ से पंजाब के खिलाफ स्पिनर राशिद खान ने 14 विकेट लिए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए हैं.
जीत से बढ़ा होगा SRH का आत्मविश्वास
सनराइजर्स को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे. लगातार तीन हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को 8 विकेट से मिली जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. डेविड वॉर्नर की टीम अब प्ले ऑफ की उम्मीदों का जिंदा रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सनराइजर्स के लिए पिछले मैच में अच्छी बात यह रही कि वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की नाकामी के बावजूद टीम मनीष पांडे और विजय शंकर के अर्धशतकों की मदद से 155 रनों का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही.
Match ki prepared unnam ????@davidwarner31 #KXIPvSRH #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/b8Ei9Kl4BQ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 24, 2020
सीजन के पहले मैच में तीन विकेट लेकर जेसन होल्डर ने खुद को साबित किया है. केन विलियमसन का चोटिल होना जरूर टीम के लिए चिंता का विषय है. लेकिन टीम के युवा खिलाड़ियों प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और टी नटराजन को अधिक जिम्मेदारी संभालने की जरूरत है.
KXIP ने पिछले तीनों मैच जीते हैं
किंग्स इलेवन के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. किंग्स इलेवन ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया तथा केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी.
???? on for 59 seconds of Maxi-mum shots! ????
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020
Raise your ????♂️ if you want to see more of these tonight#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRH @Gmaxi_32 pic.twitter.com/cjOrPa9wwe
पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और क्रिस गेल का विकेट जल्दी गंवाया था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन ने उन्हें जीत दिलाई थी. जिमी नीशाम के आने से टीम की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की अगुवाई वाली गेंदबाजी को भी कुछ मजबूती मिली है.
टीमें इस प्रकार हैं...
SRH: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.
KXIP: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह.