IPL 2020, 1st Qualifier: रोहित के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं रबाडा, धवन-रहाणे भी फॉर्म में
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने प्ले ऑफ में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 में से 5 मैच हराए हैं, लेकिन दुबई में श्रेयस अय्यर की टीम रोहित शर्मा की सेना पर भारी पड़ सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (Delhi Capitals vs Mumbai Indian) की टक्कर होने वाली है. दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं जिस टीम को हार मिलेगी उसे क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जहां वो एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के सामने खेलेगी. यानि बैंगलोर और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के विजेता टीम से भिड़ेगी.
फॉर्म में आए रहाणे
सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली ने लीग चरण के अंत में अपनी फॉर्म गंवा दी थी, लेकिन आखिरी मुकाबला जीत उसने अपना आत्मविश्वास भी हासिल किया और प्ले ऑफ में जगह भी. बल्लेबाजी में दिल्ली के लिए अच्छी खबर यह रही थी कि अजिंक्य रहाणे ने फॉर्म में वापसी की और बेंगलुरु के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.
अजिंक्य रहाणे कुछ मैचों में विफल रहे थे, लेकिन अहम मैच में उन्होंने बल्ले से रन निकाल टीम की मदद की थी. शिखर धवन के साथ उन्होंने बेहतरीन साझेदारी की. धवन भी शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अच्छी पारियां खेलते आ रहे हैं. उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ का बल्ला जरूर शांत है. मुंबई के खिलाफ शॉ के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.

धवन,रहाणे और अय्यर पर दारोमदार
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बल्लेबाजी पूरी तरह शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर पर निर्भर करेगी. दरअसल मुंबई इंडियंस के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं और दिल्ली के इन तीनों ही बल्लेबाजों का रिकॉर्ड उनके खिलाफ गजब का है. धवन, रहाणे और अय्यर ने मिलकर बुमराह के खिलाफ 159 रन बनाए हैं और इन तीनों को ही मुंबई इंडियंस का ये गेंदबाज कभी आउट नहीं कर पाया है.

दिल्ली के लिए दिक्कत ये है कि ऋषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस और अक्षर पटेल का बुमराह के खिलाफ औसत 12 से भी कम है, तो ऐसे में धवन, अय्यर और रहाणे पर जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है. अच्छी बात ये है कि दिल्ली के ये तीनों बल्लेबाज रंग में भी दिख रहे हैं.
रबाडा पर रहेगी नज़र
गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे ने दमदार प्रदर्शन किया है. मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकना और उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने देना, इस काम को अंजाम देना इन दोनों के हाथों में होगा. अगर यह दोनों शुरुआत कर देते हैं, तो बीच में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल किसी भी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम रखते हैं. दिल्ली को हालांकि यह समझना होगा कि मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं है.

मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा करते हैं और पिछले सीजन से ही इन दोनों बल्लेबाजों का पावरप्ले में स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रेट 100 से भी कम है. इस कमजोरी का फायदा दिल्ली कैपिटल्स उठा सकती है और पावरप्ले के दौरान आर अश्विन और अक्षर पटेल गेंदबाजी करते दिख सकते हैं.