IPL 2020, MI vs SRH: क्विंटन डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 209 रनों का टारगेट
मुंबई इंडियंस के दो विकेट गिरने के बाद डिकॉक ने इशान किशन के साथ मिलकर पारी संभाली और 126 रन तक पहुंचाया. डिकॉक 67 रन बनाकर आउट हुए
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 208/5 का स्कोर बनाया. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने सबसे ज्यादा 67 रनों का योगदान दिया.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह सिद्धार्थ कॉल और खलील अहमद की जगह संदीप शर्मा को शामिल किया गया है.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में सिर्फ 6 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने सूर्यकुमार यादव (18 गेंद 27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले सिद्धार्थ कॉल ने सूर्यकुमार यादव को 48 के स्कोर पर आउट कर दिया.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
21 runs in the final over as #MumbaiIndians post a total of 208/5 on the board. Will #SRH chase this down?
Scorecard - https://t.co/JbJimPPCsF #MIvSRH #Dream11IPL pic.twitter.com/y7u8Zzm4pn
यहां से क्विंटन डी कॉक ने इशान किशन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई. दोनों ने 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया और डी कॉक ने 32 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया. हालांकि 14वें ओवर में राशिद ख़ान ने डी कॉक (39 गेंद 67) को आउट करके मुंबई को तीसरा झटका दिया.
इशान किशन ने 23 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया और 15वें ओवर में 147 के स्कोर पर आउट हुए. किरोन पोलार्ड (13 गेंद 25) और हार्दिक पांड्या (19 गेंद 28) ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े. क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 20 रन बनाए और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कॉल ने दो-दो और राशिद ख़ान ने एक विकेट लिया.
Related Stories
IPL 2020: RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बेंगलुरु को दी पहले बल्लेबाजी
IPL 2020, RCB vs MI: कोहली को टक्कर देंगे रोहित, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2020, SRH vs MI: शारजाह में आज फिर दिखेगी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मुंबई-हैदराबाद के हेड डू हेड आंकड़े
IPL 2020, MI vs SRH: नहीं काम आई कप्तान वॉर्नर की तूफानी पारी, मुंबई ने हैदराबाद को 34 रनों से दी मात