IPL 2020: अब प्ले ऑफ की 3 जगहों के लिए 6 टीमों के बीच लड़ाई, जानें किस टीम के लिए क्या है उम्मीद
IPL 2020 में प्ले ऑफ की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी है और मुंबई इंडियंस की जगह लगभग-लगभग पक्की हो चुकी है. जबकि बाकी बचे तीन जगहों के लिए 6 टीमों के बीच लड़ाई है.
बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने प्ले ऑफ की अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. जिसके बाद आईपीएल 2020 के प्ले ऑफ में पहुंचने की जंग बेहद दिलचस्प दौर में पहुंच गई है. अब तक IPL 2020 में 48 मैच हो चुके हैं. सभी टीमें 12-12 मैच खेल चुकी हैं. अब हर टीम को दो-दो मैच और खेलने हैं. इन बाकी बचे मैचों से ये तय हो जाएगा की आखिरी चार में कौन सी टीम पहुंचेगी.
अगर प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो मुंबई इंडियंस का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय है. जबकि बाकी बचे तीन जगहों के लिए 6 टीमों के बीच लड़ाई है. आइए प्ले ऑफ के समीकरण को समझने की कोशिश करते हैं...
मुंबई इंडियंस (NRR - 1.186)
मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 16 अंक हैं और उसके अब दो मैच बचे हैं. 31 अक्टूबर को टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा और 3 नवंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई मैदान पर उतरेगी. रनरेट के हिसाब से देखें तो मुंबई इंडियंस की टीम का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद भी वह आधिकारिक रूप से अभी तक प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई है क्योंकि इन हालात में 5 टीमो के 16 अंक हो सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (NRR - 0.048)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मुंबई से बुधवार को हार का सामना करना पड़ा. बुधवार की हार के बाद उसके टॉप 2 में रहने के प्लान को झटका लगा होगा. बैंगलोर के कुल 14 अंक हैं और उसके दो मुकाबले बचे हैं. एक मैच 31 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और दूसरा मुकाबला 2 नवंबर को उसका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है. अगर वह अपने दोनों मैच हार जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि कोलकाता नाइट राइडर्स या किंग्स इलेवन पंजाब अपने दोनों में से एक मैच हार जाए.

दिल्ली कैपिटल्स (NRR - 0.030)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सफर को लगातार तीन हार ने बड़ा झटका दिया है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के फिलहाल 14 अंक हैं. टीम को अब दो मैच और खेलने हैं और उसे अपने बाकी दो मैचों से दो अंक और चाहिए. उसे 31 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और 2 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है. दिल्ली अगर अपने बाकी दोनों मैच भी हार जाती है तो उसके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब (NRR - 0.049)
कुछ दिन पहले तक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए आईपीएल का सफर खत्म होता नजर आ रहा था लेकिन टीम ने लगातार पांच जीत हासिल कर खुद को प्ले ऑफ की दौड़ का मजबूत दावेदार बना लिया है. पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 अक्टूबर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1 नवंबर को खेलना है. अगर टीम अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बहुत बढ़ जाएगी. टीम अगर एक मैच भी हार जाती है तो भी वह अंतिम चार में पहुंच सकती है. इसके लिए जरूरी होगा कि कोलकाता और सनराइजर्स अपने सभी बाकी मैच हार जाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स (NRR - 0.479)
कोलकाता की टीम का सफर पटरी से उतरता हुआ दिख रहा है. टीम के अभी 12 अंक हैं और उसे 29 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और 1 नवंबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. केकेआर के साथ बड़ी समस्या नेट रन रेट की है. यहां टीम काफी मार खा रही है. अगर वह अपने बाकी दोनों मैच नहीं जीती तो उसके लिए मुश्किल हो सकती है. इसके साथ ही उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि किंग्स इलेवन पंजाब, अपने बाकी मैच न जीते.

सनराइजर्स हैदराबाद (NRR - 0.396)
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रास्ता साफ है. इस टीम के कुल 12 अंक हैं और अपने बाकी दोनों मैच जीते और फिर उम्मीद करे कि पंजाब, कोलकाता और राजस्थान अच्छा प्रदर्शन न करें. हैदराबाद को 31 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 3 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

राजस्थान रॉयल्स (NRR - 0.505)
राजस्थान रॉयल्स की टीम लगभग प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन आंकड़ों के हिसाब से उसके लिए उम्मीद बाकी है. टीम को सबसे पहले अपने दोनों बाकी मैच- किंग्स इलेवन पंजाब (30 अक्टूबर) और कोलकाता नाइट राइडर्स (1 नवंबर) जीतने होंगे और फिर उम्मीद करनी होगी कि बाकी नतीजे भी उसके पक्ष में जाएं. राजस्थान की खराब नेट रन रेट उसके खिलाफ जा सकती है.
Related Stories
IPL के फाइनल में महज एक बार पहुंचने वाली तीन टीमें
IPL 2020: RCB के सामने होगी KXIP, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
IPL 2020: प्ले ऑफ के लिए आमने-सामने होगी बैंगलोर और हैदराबाद, जानें हेड टू हेड आंकड़े और बहुत कुछ
IPL 2020: हारकर भी प्ले ऑफ में पहुंच गई RCB, अब एलिमिनेटर में खेलेगी