IPL 2020 का भारत से बाहर होना लगभग तय, इन दो देशों के बीच है आयोजन की रेस
इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन इस साल श्रीलंका या फिर यूएई में करवाया जा सकता है. बीसीसीआई इस पर जल्द ही कोई घोषणा कर सकता है. असल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंतजार कर रहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जल्दी फैसला हो जाए.
अब जब कुछ देशों ने क्रिकेट खेलने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं तो बीसीसीआई को भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण आयोजित करने का हौसला मिला है. ऐसे में अब बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. सूत्रों के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण भारत से बाहर आयोजित किया जा सकता है और इसकी मेजबानी की रेस में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और श्रीलंका सबसे आगे हैं.
इसको लेकर अंतिम फैसला जल्द होगा क्योंकि बीसीसीआई इसी साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आधिकारिक फैसला आने का इंतजार कर रही है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि विचार तो लीग को भारत में कराने का था लेकिन कोविड-19 के चलते जो स्थिति पैदा हुई है वो बोर्ड को लीग को यूएई या श्रीलंका ले जाने के लिए मजबूर कर सकती है.
अधिकारी ने कहा, “हमें अभी भी जगह को लेकर फैसला लेना है. लेकिन संभावना ज्यादा इस बात की है कि यह लीग इस साल देश से बाहर होगी. भारत में स्थिति ऐसी नहीं है कि यहां कई सारी टीमें एक या दो जगहों पर आएं और एक ऐसा वातावरण बनाए जो खिलाड़ियों के अलावा आम जनता के लिए भी ठीक है चाहे मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही क्यों न खेले जाएं.”

उन्होंने कहा, “मेजबानी को लेकर रेस यूएई और श्रीलंका के बीच है. हमें इस पर फैसला लेना है कि लीग कहां करानी है और इसके लिए वहां की कोरोना वायरस स्थिति को अच्छे से देखना होगा. व्यवस्था को भी देखना होगा हम जल्दी फैसला लेंगे. वहीं खिलाड़ियों के रहने सहित बाकी इंतजाम की सहूलियत पर भी विचार करना होगा. कुल मिलाकर जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.”
अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में लीग का भारत में ही कराने का मन था लेकिन मौजूदा स्थिति के मुताबिक यह साफ है कि कुछ टूर्नामेंट्स को देश से बाहर ले जाना होगा.