IPL 2020: RCB के सामने होगी KXIP, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
किंग्स इलेवन पंजाब कप्तान केएल राहुल (387 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (337 रन) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) से होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है. अभी तक एक टीम के तौर पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जबकि दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं.
बैंगलोर की टीम ने अभी तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो उन्होंने 7 में से 6 मुकाबले हारे हैं और एक जीत उन्हें सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही मिली थी. KXIP ने पिछले पांच मुकाबले लगातार गंवाए हैं.
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछला मुकाबला भी शारजाह के इसी मैदान में खेला था. यह मैदान काफी छोटा है और यहां रनों का अंबार लगता है. हालांकि, पिछले मैच में बैंगलोर ने 195 के स्कोर का बचाव करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 112/9 के स्कोर पर ही रोक दिया था. यहां खेले गए छह में से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पिछले मैच में इस्तेमाल की गई पिच काफी धीमी थी और स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी.
Eyes ????, a royal affair awaits! ????#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #RCBvKXIP pic.twitter.com/ZR3bEO9e9H
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 15, 2020
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से KXIP को 13 और RCB को 12 में जीत मिली है. पिछले पांच में से चार मैचों में बैंगलोर ने पंजाब को हराया है.
- भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2009 के आईपीएल सीजन में दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था. वहीं दुबई में इसी सीजन हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की थी.
- वर्तमान खिलाड़ियों में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने आरसीबी के खिलाफ 140 रन बनाए हैं. आरसीबी की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 690 रन बनाए हैं.
- किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए हैं. आरसीबी की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 20 विकेट चटकाए हैं.
RCB के इरादे मजबूत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में है. पिछले मुकाबले में एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) की तूफानी पारी के साथ जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली थी और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 82 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. बैंगलोर का हर खिलाड़ी टीम की जीत में अपना योगदान देता हुआ नज़र आ रहा है. पंजाब के खिलाफ टीम चाहेगी कि पिछला हिसाब चुकता करे और अपना जीत का कारवां आगे बढ़ाएं.
Gather around boys. We’ve got a Challenge on our hands. ????#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvKXIP pic.twitter.com/C8FqWQxPFE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 15, 2020
KXIP की खस्ता हालत
दूसरी तरफ बात की जाए पंजाब की तो टीम के हालात खराब है. अभी तक हुए 7 मुकाबलों में पंजाब को सिर्फ एक जीत मिली है और 6 में हार झेलनी पड़ी है. पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान राहुल ने कहा कि ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके पास कोई जवाब नहीं है. राहुल और मयंक के शानदार फॉर्म के बाद भी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है.
गेल खेल सकते हैं सीजन का पहला मैच
किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक टी-20 के सबसे ख़रतनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल को मौका नहीं दिया है. टीम के पिछले मुकाबले में फूड प्वाइजनिंग के कारण गेल नहीं खेल सके थे, लेकिन इस मैच में उनके खेलने की पूरी उम्मीद है. क्रिस जॉर्डन लगातार फेल रहे हैं तो उन्हें बाहर किया जा सकता है.
Cars driving past Sharjah, beware ???? ⚠️
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 15, 2020
The BOSS is ???? ????#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #RCBvKXIP @henrygayle pic.twitter.com/qS3LRLw46f
डिविलियर्स होंगे KXIP के लिए सबसे बड़ा ख़तरा
एबी डिविलियर्स ने इस मैदान पर खेले पिछले मुकाबले में 33 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी. एक बार फिर डिविलियर्स इस छोटे मैदान का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे और KXIP की कमजोर गेंदबाजी का फायदा लेने की कोशिश करेंगे. टीम लगातार जीत रही है तो किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
KXIP: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह.
RCB: एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.