IPL 2020: केएल राहुल का कमाल, विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी
बेशक आईपीएल के 13वें सीजन के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब राजस्थान रॉयल्स से 7 विकेट से हार गई हो. लेकिन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इस मैच में खास कार्तिमान रच दिया है.
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) लगातार तीसरे साल आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. केएल राहुल का बल्ला आग उगल रहा है. इस सीजन बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए लोकेश राहुल हर मैच में अपने बल्ले से एक न एक आतिशी पारी खेल रहे हैं. राहुल ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में 46 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही एक रिकार्ड उनके नाम जुड़ गया.
राजस्थान के खिलाफ मैच में पांच रन बनाते ही आईपीएल 2020 में 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. राहुल इस सीजन में 13 मैचों 641 रन बनाकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. वह आईपीएल के सीजन में 600 रन दो बार पूरे करने दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
इससे पहले यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने किया है. विराट कोहली ने आईपीएल 2013 में 634 रन जबकि 2016 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 973 रन बनाए थे.

इसके अलावा किंग्ल इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में तीन-तीन बार एक सत्र में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. क्रिस गेल ने 2013 में 708 रन 2012 नें 733 रन और 2011 में 608 रन बनाए थे. गेल एक मात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में लगातार तीन सीजन में छह सौ रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं वार्नर ने पिछले साल 692 रन, 2017 में 641 रन, 2016 में 848 रन बनाए थे.
इस सीजन केएल राहुल बौतर कप्तान और बल्लेबाज अपनी अलग ही छाप छोड़ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेशक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 7 विकेट से हार गई.अबु धाबी में राजस्थान के खिलाफ राहुल ने 41 गेंदों पर 46 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े और क्रिस गेल के साथ 120 रन की साझेदारी भी की. जबकि केएल का सर्वोच्च स्कोर 132 नॉट आउट रहा है. वहीं राहुल ने कल के मैच में विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में 2000 रन भी पूरे किए.