IPL 2020: ट्रेंट बोल्ट ने बताया UAE में आईपीएल के लिए ये होगी सबसे बड़ी चुनौती
UAE में बड़े मैदानों का फायदा इस बार गेंदबाजों को मिलेगा. अब तक आईपीएल में बल्लेबाजों के बड़े शॉट ही देखने को मिलते थे और गेंदबाजों की पिटाई होती थी.
आईपीएल (IPL 2020) में इस बार अनुभवी पेसर लसिथ मलिंगा की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) करेंगे. ऐसे में पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ट्रेंट बोल्ट ने UAE में खेलने के दौरान आने वाले सबसे बड़ी चुनौती के बारे में बताया है. बोल्ट का मानना है कि आईपीएल के 13वें सीजन में सभी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यहां की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की होगी.
ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं न्यूजीलैंड से आता हूं जहां 8 से 9 डिग्री तापमान रहता है लेकिन यहां यूएई में ऐसा नहीं है. 45 डिग्री तापमान में तैयारी कर रहा हूं और यह काफी बड़ी चुनौती है. मुंबई इंडियंस के बारे में ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि इस टीम के खिलाफ मैंने कुछ मैच खेले हैं और दूसरी तरफ से देखा है कि कैसे यह टीम डराने वाली होती है.
मुंबई इंडियंस के ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में ट्रेंट बोल्ट ने कहा, "हमारी सबसे बड़ी चुनौती रेगिस्तान के बीच में 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में खुद को तैयार करने की होगी. मैं एक बहुत छोटे देश न्यूजीलैंड से आता हूं जहां अभी सर्दियों का मौसम है. वहां इस समय तापमान लगभग 7-8 डिग्री है."
???? Exclusive: Trent Boult's first interview on MITV ⚡????#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @trent_boult pic.twitter.com/xyuZr67xVr
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 14, 2020
उन्होंने कहा, "जाहिर है, मैंने कुछ अन्य फ्रैंचाइजियों का भी प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन इस मुंबई परिवार का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. अपने अनुभव से कहूं तो मैंने मुंबई के खिलाफ खेला है और जब आप ऐसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलते हैं तो चुनौती डराने वाली होती है. इस मामले में इस बार दूसरी तरफ होना और इस शांत समूह का हिस्सा बनना अच्छा है."
यूएई में क्रिकेट खेल चुके ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी में किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का दमखम है. उन्होंने कहा, "मैंने यहां थोड़ा क्रिकेट खेला है और मुझे पता है कि इस समय यहां परिस्थितियां काफी हद तक बदल सकती हैं. मुझे उम्मीद है कि यहां पिचें अच्छी होगी. हमारे पास किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का कौशल है."
लसिथ मलिंगा इस बार निजी कारणों से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ ट्रेंट बोल्ट पर बड़ी जिम्मेदारी है. दोनों को तेज़ गेंदबाजी आक्रमण को संभालना है. ट्रेंट बोल्ट में पूरी क्षमता है कि वह बड़े से बड़े बल्लेबाज को भी परेशानी में डाल सकते हैं.