PK बने वीरेन्द्र सहवाग, भोजपुरी में कोहली को किया ट्रोल, गेल को बताया T20 का ताऊ, देखिए पूरा वीडियो
सहवाग ने अपने डेली शो 'वीरू की बैठक' में आमिर खान (Aamir Khan) की मशहूर फिल्म 'pk' का अवतार लिया है. हालांकि शो में उन्होंने अपने करैक्टर का नाम 'vk' रखा है
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) टीम को गुरुवार को तब झटका लगा, जब किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने बैंगलोर को 8 विकेट से मात दे दी. हार के बाद कप्तान कोहली के कई फैसलों की आलोचना हुई है. लेकिन अपने निराले अंदाज़ के लिए मशहूर वीरेन्द्र सहवाग इस पर क्या कहने वाले है, इस पर सबकी नज़र थी. अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी इसको लेकर विराट कोहली को निशाने पर लिया है.
सहवाग ने अपने डेली शो 'वीरू की बैठक' में आमिर खान (Aamir Khan) की मशहूर फिल्म 'pk' का अवतार लिया है. हालांकि शो में उन्होंने अपने करैक्टर का नाम 'vk' रखा है, यानी विराट कोहली. सहवाग ने भोजपूरी अंदाज में कहा, 'ऐसे टुकुर टुकुर का देखत हो, हम हूं VK. हम इस धरती का प्राणी नहीं हूं. इस लिए जो कहता हूं, सच ही बोलता हूं. आज हम क्फूयूजिया गए हैं, हमसे का गलती हो गई है. उ कहते हैं कि हमने टी-20 के बेस्ट बैट्समैन को खेलने ही नहीं दिया. एक तो पंजाब के बैंगलोरी लौंडे हमारा बैंड बजा के चले गए, ऊपर से ये इल्जाम! का करें हम, लुल हो गई है हमारी जिंदगी. लुल.'
वीरू ने आगे कहा, 'बैंगलोर की टीम अकसर आईपीएल में सबको सरप्राइज देती रहती है, कल इसी सीजन में दूसरी बार पंजाब से हारकर एक बार फिर सरप्राइज दिया. खैर मैं तो खुश हुआ, बैंगलोर के हैं तो क्या हुआ साझे पंजाबी मुंडे एक बार फिर जीते. टॉस जीतकर चीकू ने ली बैटिंग. पडिक्कल और फिंच के आउट होने पर सबको इंतजार था एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का, लेकिन आ गए सुंदर, अति सुंदर मूव. भक्तों को लगा अब देखेंगे एबीडी के जलवे, लेकिन आ गए दुबे. मुझे ऐसा लगा कि एबीडी सिर्फ ड्रेसिंग रूम की एसी की हवा खाने आए थे.'
सहवाग ने पंजाब के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'सीरियस मैन मयंक ने लिया प्रोजेक्ट हाथ में और सूखे बॉडीगार्ड (चहल) का अपने पहले ओवर में सूत दिया. एक तरफ कड़क लौंडा (केएल राहुल) दूसरा छोर संभाले हुआ था. फिर आए टी-20 के ताऊ (क्रिस गेल). ताऊ ने ऐलान किया मैं कहीं न जाउं और सबकी बैंड बजाउं. हो गया बेड़ा गर्क चीकू सेना का. भला हो पूरन का जिसने सूखे बॉडीगार्ड को चूरन देकर मैच को किया खत्म.'