जेम्स बॉन्ड बनकर दुनिया का मनोरंजन करने वाले सर शॉन कॉनरी का निधन
सर शॉन कॉनरी सात फ़िल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके हैं. इस किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी.
जेम्स बॉन्ड एक्टर सर शॉन कॉनरी (Sir Sean Connery) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है, इस बात की जानकारी उनके परिवार ने दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो लंबे वक़्त से बीमार चल रहे थे.
सर शॉन कॉनरी सात फ़िल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके हैं. इस किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी. मशहूर जासूस जेम्स बॉन्ड के किरदार से कॉनरी ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी. कॉनरी ने अगस्त में अपना 90 वां जन्मदिन मनाया था.
जेम्स बॉन्ड के अलावा कॉनरी 'द हंट फॉर रेड अक्टूबर', 'इंडियाना जॉन्स एंड लास्ट क्रुसेड' और द अनटचेबल्स' जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके थे. उन्हें साल 1988 में पहली बार 'द अनटचेबल्स’ के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाज़ा गया था.
'द अनटचेबल्स’ में कॉनरी ने एक आयरिश पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. कॉनरी ने बॉन्ड सीरीज़ की ‘डॉक्टर नो’, ‘फ्रॉम रशिया विथ लव’, ‘गोल्डफिंगर’, ‘थंडरबॉल’, ‘यू ओनली लिव ट्वाइस’ और ‘डायमंड्स आर फॉरेवर’ में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था.
शॉन कॉनरी का फ़िल्मी सफर साल 1956 में बीबीसी प्रोडक्शन की एक फ़िल्म से शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने दो शादियां की थीं. वो बहामास में रहते थे.