जयललिता के लुक में नज़र आईं कंगना रनौत, जारी हुआ 'थलाइवी' का पहला पोस्टर
इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका अरविंद स्वामी निभाएंगे. फिल्म अगले साल 26 जून 2020 को रिलीज की जाएगी.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच आज फिल्म में कंगना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. कंगना का फर्स्ट लुक आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कंगना इस लुक में बिल्कुल जयललिता की तरह नजर आ रही हैं. कंगना को आप एक बार में पहचान नहीं पाएंगे क्योंकि उन्होंने पूरी तरह से हूबहू जयललिता की शक्ल अख्तियार कर ली है. इस फर्स्ट लुक को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंगना के मेकअप आर्टिस्ट ने किस हद तक इस पर मेहनत की है. कंगना ने खुद को जयललिता छवि में उतार लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस पोस्टर को शेयर किया है.
इस पोस्टर में कंगना ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है और विक्ट्री का पोज दे रही हैं. इसमें जयललिता के उस दौर को भी दिखाया गया है जब वो फिल्मों में काम किया करती थीं.
First look poster... Kangana Ranaut in #Jayalalitha biopic... Titled #Thalaivi... Directed by Vijay... Produced by Vishnu Induri and Shaailesh R Singh... 26 June 2020 release. #ThalaiviFirstLook pic.twitter.com/WIoJTOxM45
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2019
फिल्म में दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित चार फेज दिखाए जाएंगे. जिसमें उनके फिल्म एक्ट्रेस के सफर से लेकर तमिलनाडु के सीएम बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी. जयललिता राजनीति में आने से पहले फिल्मों में काम करती थीं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके बाद वह राजनीति में आ गई और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
कंगना इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और जमकर मेहनत कर रही हैं. जयललिता का किरदार निभाने से पहले कंगना कह चुकी थीं कि उनके लिए ये एक बेहतरीन एहसास होगा और पहली बार वो इस कदर अपने रूप को चेंज करने जा रही हैं. ऐसा पहली बार होगा कि जब उन्हें स्क्रीन पर उनका ही चेहरा देखने को नहीं मिलेगा.
हालांकि फर्स्ट लुक को देखने के बाद ऐसा लगता है कि कंगना की ये बात सच हो गई और वाकई उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
फिल्म का नाम तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' रखा गया है. इसका निर्देशन दक्षिण के जाने-माने डायरेक्टर एएल विजय कर रहे हैं. वहीं विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका अरविंद स्वामी निभाएंगे. फिल्म अगले साल 26 जून 2020 को रिलीज की जाएगी.
Related Stories
मेंटल सीन से भरपूर है ‘मेंटल है क्या'
जानिए कंगना रनौत का ये हाल कैसे हुआ
अगले साल फ़िल्मी परदे पर होगा इन हसीनाओं का राज
2020 होगा बायोपिक फ़िल्मों का साल, आ रही हैं ये बड़ी फ़िल्में