कंगना रणौत को मिला 700 रुपये की दिहाड़ी पर काम करने का ऑफर
अभिनेत्री कंगना रणौत ने जिस बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की आदोलनकारी बताया था, उस महिंदर कौर ने कहा कि कंगना जैसी सात महिलाएं उनके खेतों में काम करती हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों में शामिल पंजाब की एक वृद्धा पर कंगना रणौत की टिप्पणी अब उन्हें भारी पड़ रही है. कंगना ने इस बुजुर्ग को शाहीन बाग की दादी बताया था, जिसे टाइम मैगजीन ने प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था. इसके बाद से कंगना को सोशल मीडिया को काफी ट्रोल किया गया गया था. लोगों ने उनसे पंजाब की इस बुजुर्ग महिला से माफी मांगने को कहा था. बाद में कंगना ने अपना ट्वीट डिलिट कर दिया था. अब इस बुजुर्ग महिला ने कंगना को तगड़ा जवाब दिया है.

कंगना ने जिस बुजुर्ग महिला की तस्वीर ट्वीट की थी, उनका नाम महिंदर कौर है. वो 85 साल की है. महिंदर कौर पंजाब के बठिंडा जिले के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली हैं. कंगना को लेकर महिंदर कौर ने कहा, ''मैं चाहूं तो कंगना को अपने खेत में नौकरानी रख सकती हूं.''
कंगना ने अपने ट्वीट में कहा था कि 100 रुपये लेकर बुजुर्ग महिला को आंदोलन में शामिल हो रही है.

महिंदर कौर ने कहा कि वो 85 साल की उम्र में भी पशुपालन करती हैं. खेती भी करती हैं. कंगना जैसी सात महिलाओं को अपने खेत में मजदूरी पर रखा है. कंगना भी उनके खेत में काम करना चाहें तो वो उन्हें 700 रुपये की दिहाड़ी देंगी. वह 100 रुपये लेकर संघर्ष में जाने वाली महिला नहीं हैं. मैं अपने किसान बच्चों के लिए यूनियन का झंडा लेकर सड़क पर उतरी हूं.

उनका कहना है कि अगर इस संघर्ष में मेरी जान भी चली जाए तो मैं अपने आप को खुशनसीब समझूंगी. महिंदर कौर ने बताया कि वह दिल्ली जाने को तैयार थीं. हालांकि यूनियन के बड़े नेताओं ने ज्यादा उम्र को देखते हुए उन्हें घर पर रहने की सलाह दी. यही वजह रही कि वे वापस अपने घर आ गईं. उन्होंने कहा कि अगर यूनियन आदेश करेगी तो वह दिल्ली जाएंगी. महिला ने कहा कि पैसे के लिए तो कंगना काम करती हैं. मैं तो अपने किसान बच्चों के लिए संघर्ष करती हूं.

महिंदर कौर ने कहा कि उनका परिवार पिछले दो दशकों से किसान यूनियन से जुड़ा है. मोदी ने किसान विरोधी कानून पास कर पंजाबियों से गलत पंगा लिया है. अब पंजाब के किसान इन कानूनों को रद्द कराने के बाद ही घर लौटेंगे. उन्होंने आगे कहा कि घर में उनका पति लाभ सिंह, बेटा और पुत्रवधू हैं. वह उनका पूरा ख्याल रखते है. धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए हौंसला भी बढ़ाते हैं.
Related Stories
शाहीनबाग की दादी बिलकिस बानो को मिली टाइम की प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह