कंगना का महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार, कहा- अगर ड्रग कनेक्शन निकला तो मुंबई छोड़ दूंगी
मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के ड्रग्स कनेक्शन की जांच के आदेश दिए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है, जहां मंगलवार को एक तरफ महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के ड्रग्स कनेक्शन की जांच के आदेश दिए हैं.

अब महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश के बाद कंगना रनौत ने भी पलटवार किया है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुंबई पुलिस और मुंबई के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मेरी सुनी और मैं अपना ड्रग टेस्ट कराने के लिए पूरे तरीके से तैयार हूं. मेरी कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जाए, अगर मेरा कोई भी ड्रग माफिया से कनेक्शन निकलता है तो मैं अपनी गलती मानने के लिए तैयार हूं. साथ ही मैं हमेशा के लिए मुंबई छोड़ने के लिए भी तैयार हूं. आप सभी से मिलने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं, जल्द ही मिलते हैं."
बता दें कि पिछले दिनों कंगना ने मुंबई पुलिस से डर लगने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK से कर दी थी.
महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू को आधार बनाकर कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच का आदेश दिया है. इससे पहले सोमवार को BMC कंगना के ऑफिस पर नोटिस चस्पा कर चुकी है. BMC अफसरों का कहना है कि उनके ऑफिस पर गलत तरीके से रेनोवेशन हुआ है.
बीते दिनों अध्ययन सुमन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था, इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि कंगना ने उन्हें कोकीन लेने के लिए कहा था.
इंटरव्यू के दौरान अध्ययन ने बताया था कि वो पहले हैश ट्राई कर चुके थे जो उन्हें पसंद नहीं आया. इसलिए उन्होंने कंगना से कोकीन लेने के लिए मन कर दिया था. इस बात को लेकर उनकी कंगना से लड़ाई भी हुई थी.
Related Stories
स्वरा भास्कर का कंगना रनौत पर अप्रत्यक्ष हमला, कहा- ये सब सस्ते नशे का असर है
शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी- कंगना रनौत
कंगना का संजय राउत पर पलटवार कहा, किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र
कंगना के बचाव में उतरे हरियाणा के गृह मंत्री, कहा- मुंबई किसी के बाप की नहीं