44 वर्षीय बुलेट प्रकाश पिछले काफ़ी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. न्यूज़ एजेंसी आईएनआई के मुताबिक बुलेट प्रकाश का निधन बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ.
साउथ की फ़िल्मों के मशहूर कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का सोमवार शाम को निधन हो गया. कन्नड़ फ़िल्मों में अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान बना चुके बुलेट प्रकाश ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
44 वर्षीय बुलेट प्रकाश पिछले काफ़ी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. न्यूज़ एजेंसी आईएनआई के मुताबिक बुलेट प्रकाश का निधन बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ.
Kannada actor Bullet Prakash passed away at a Bengaluru hospital today. He was suffering from a kidney-related ailment.
— ANI (@ANI) April 6, 2020
पिछले कुछ समय से बुलेट प्रकाश की तबियत ख़राब थी. उन्हें 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. सोमवार सुबह उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया.
बुलेट प्रकाश ने करीब 300 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है. कन्नड़ सिनेमा में बुलेट न सिर्फ अपनी दमदार कॉमेडी बल्कि शानदार बॉडी लैंग्वेज की वजह से भी काफी पसंद किए जाते थे. वो अपने निराले अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लेते थे.
बुलेट प्रकाश ने कन्नड़ फ़िल्मों बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था. साल 1998 में उन्होंने बतौर अभिनेता डेब्यू किया. वो बुलेट मोटरसाइकिल चलाते थे इसलिए वो बुलेट प्रकाश के नाम से मशहूर हो गए.
Related Stories
प्रभास वाक़ई हैं बाहुबली, कोरोना से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपए
त्रासदी के इस दौर में जब सारा बॉलीवुड बैठा है हाथ बांधे, कपिल शर्मा ने दिए 50 लाख
नहीं रहे गब्बर के भाई
कोरोना ने ले ली इस मशहूर ब्रिटिश कॉमेडियन की जान