विकास दुबे की गाड़ी में बैठा STF का एक जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, निगरानी में है पूरी टीम
उज्जैन से कानपुर आने वाली पुलिस टीम के सभी जवानों पर अब स्वास्थ्यकर्मियों की नज़र है. जो जवान विकास दुबे के साथ कार में मौजूद था, उसके साथ 4 और पुलिसकर्मी भी थे.
बिकरू गांड के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की मौत के बाद भी रहस्य और रोमांच की एक-एक परतें खुलती जा रही हैं. एक तरफ़ जहां इस मुठभेड़ पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ उज्जैन से कानपुर के रास्ते के कई राज़ भी सामने आ रहे हैं.
अब ताज़ा ख़बर ये है कि उज्जैन से विकास दुबे को कानपुर लेकर आने वाली पुलिस टीम का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. विकास दुबे के एनकाउंटर में शामिल इस जवान के साथ चार और जवान भी उसकी गाड़ी में बैठे हुए थे. जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब एसटीएफ की पूरी टीम की निगरानी की जा रही है.
उज्जैन से कानपुर आने वाली पुलिस टीम के सभी जवानों पर अब स्वास्थ्यकर्मियों की नज़र है. जो जवान विकास दुबे के साथ कार में मौजूद था, उसके साथ 4 और पुलिसकर्मी भी थे.
दिलचस्प ये है कि ये वही जवान है जो विकास दुबे वाली कार में ही बैठा था. बाद में पुलिस ने दावा किया था कि गाड़ी पलटने से ये जवान घायल हो गया था. वारदात में घायल इस जवान को बाद में अस्पताल में दाख़िल किया गया था. वहां कोरोना टेस्ट किए जाने पर पता चला कि जवान कोरोना से संक्रमित है. विकास दुबे के एनकाउंटर में शामिल इस जवान को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है और एसटीएफ टीम के अन्य जवानों की निगरानी भी की जा रही है.

विकास की रिपोर्ट नेगेटिव आई
बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे का मरने के बाद ट्रूनेट मशीन से कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. कोरोना का सैंपल लिए जाने के बाद ही विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम किया गया.
पुलिस के दावों के मुताबिक़ विकास दुबे के एनकाउंटर ऑपरेशन में शामिल कुछ जवान घायल हुए थे. इन सभी को कानपुर के अस्पताल में रखा गया है, प्रोटोकॉल के तहत इन सभी के कोरोना टेस्ट किए गए थे.
Related Stories
मोस्ट वांटेड विकास दुबे की ऐसे हो रही है तलाश, जगह-जगह नाकेबंदी, टोल प्लाज़ा पर लगे पोस्टर
मोस्ट वांटेड विकास दुबे ने धमकाकर इनसे छीनी थी सरकारी कार, अब लखनऊ में हुई FIR
नहीं मिला विकास दुबे, पुलिस ने बहू, नौकरानी और पड़ोसी को किया गिरफ़्तार
नया खुलासा: मुठभेड़ से ठीक पहले विकास दुबे ने पुलिस को फोन कर दी थी लाशें बिछाने की दी थी धमकी