किसानों का समर्थन कर रहे कपिल शर्मा को ट्रोल करना पड़ा भारी, कॉमेडियन ने इस तरह की बोलती बंद
कॉमेडी किंग कपिल को इस तरह ट्रोल करने की कोशिश इस यूज़र को भारी पड़ गई. कपिल ने अपने जवाब से इस यूज़र की बोलती बंद कर दी. साथ ही कपिल ने उन्हें फालतू का ज्ञान न बांटने की नसीहत भी दी.
रविवार को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के सपोर्ट में एक ट्वीट किया है. कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन ट्रोल करने की ये कोशिश उस यूज़र को भरी पड़ गई. कपिल ने अपने मुहतोड़ जवाब से ट्रोलर की बोलती बंद कर दी.
किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए।कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले।हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।#farmers
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2020
कपिल ने किसानों का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग न देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए. कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल न निकले. हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं, यह हमारे अन्नदाता हैं.#farmers."
कपिल के इस ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "कॉमेडी कर चुप चाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर ज़्यादा किसान हितैशी बनने की कोशिश मत कर ,जो काम तेरा है उस पर फोकस रख."
भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूँ, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक़्क़ी में योगदान दें ???? 50 rs का रीचार्ज करवा के फ़ालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद #JaiJawanJaiKissan https://t.co/EIyByD9cHJ
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2020
कॉमेडीकिंग कपिल को इस तरह ट्रोल करने की कोशिश इस यूज़र को भारी पड़ गई. कपिल ने अपने जवाब से इस यूज़र की बोलती बंद कर दी. साथ ही कपिल ने उन्हें फालतू का ज्ञान न बांटने की नसीहत भी दी.
कपिल ने इस यूज़र पर हमला बोलते हुए लिखा, "भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक़्क़ी में योगदान दें. 50 rs का रीचार्ज करवा के फ़ालतू का ज्ञान न बांटे.धन्यवाद #JaiJawanJaiKissan."