KBC 12: 7 करोड़ जीतने से चूक गईं अनूपा दास, क्या आपको पता है इस सवाल का जवाब
बुधवार को छत्तीसगढ़ की अनुपा दास 1 करोड़ रुपए जीतकर केबीसी 12 की तीसरी करोड़पति बन गई हैं.
'केबीसी 12' को इस सीज़न का तीसरा करोड़पति मिल चुका है. ख़ास बात ये है पहली दो के बाद तीसरी करोड़पति भी एक महिला हैं. नाज़िया नसीम और मोहिता शर्मा के बाद अनूपा दास इस सीज़न की तीसरी करोड़पति हैं.
बुधवार को छत्तीसगढ़ की अनुपा दास 1 करोड़ रुपए जीतकर केबीसी 12 की तीसरी करोड़पति बन गई हैं. हालांकि सात करोड़ के सवाल पर अनुपा ने गेम क्विट कर दिया. अनुपा केबीसी में जीती हुई रकम से अपनी मां का इलाज कराएंगी.
1 करोड़ के लिए अनूपा से जो सवाल पूछा गया वो था- 18 नवंबर, 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?
इस सवाल के ऑप्शंस थे. A- मेजर धन सिंह थापा, B- लेफ्टनंट कर्नल अर्देशिर तारापोर C- सुबेदार जोगिन्दर सिंह, D- मेजर शैतान सिंह. इस सवाल का सही जवाब था- D. मेजर शैतान सिंह.
7 करोड़ के लिए अनूपा से जो सवाल पूछा वो था- रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है?
इस सवाल के ऑप्शंस थे. A- केन्या, B- संयुक्त अरब अमीरात, C- कनाडा, D- ईरान
इस सवाल का सही जवाब अनूपा को पता नहीं था इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला कर लिया. इसके बाद बिग-बी ने जब अनूपा से जवाब गेस करने को कहा तो उन्होंने ऑप्शन B- संयुक्त अरब अमीरात को चुना. जो की बिलकुल सही जवाब है.
अनूपा दास बस्तर के जगदलपुर की रहने वाली हैं. अनूपा के पिता दिनेशचंद्र दास ज्योतिष और माता रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं. केबीसी 12 में हॉट सीट पर बैठकर 1 करोड़ जीत चुकी अनूपा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिंदी मीडियम स्कूल से प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने बस्तर के पीजी कॉलेज से एमएससी की डिग्री प्राप्त की है, अनूपा दास वर्तमान में आसना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लेक्चरर हैं.