KBC 12: इस सीज़न में 50 लाख़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी छत्तीसगढ़ की फूलबासन यादव
सूझबूझ के साथ खेलते हुए फूलबासन यादव ने 50 लाख़ की मोटी रकम अपने नाम की. इस दौरान रेणुका ने भी उनका बख़ूबी साथ निभाया.
शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर एपिसोड में छत्तीसगढ़ की फूलबासन यादव और एक्ट्रेस रेणुका शहाणे हॉटसीट पर बैठीं. इन दोनों महिलाओं ने बड़ी समझदारी के साथ खेल को आगे बढ़ाया.
सूझबूझ के साथ खेलते हुए फूलबासन यादव ने 50 लाख़ की मोटी रकम अपने नाम की. इस दौरान रेणुका ने भी उनका बख़ूबी साथ निभाया. फूलबासन यादव इस सीज़न में 50 लाख़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं.
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
अमिताभ बच्चन ने 50 लाख़ रुपए के लिए फूलबासन से सवाल पूछा- इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थी जिन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने और ज़ोरदार आवाज़ उठाने के लिए जाना जाता है?
A- किंकरी देवी B- दया बाई C- मानसी प्रधान D- चुनी कोटल
फूलबासन और रेणुका दोनों ही इस सवाल को लेकर असमंजस में थीं और वो सवाल का सही जवाब नहीं जानती थीं. हालांकि उनके पास एक बड़ी लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' मौजूद थी. सवाल का सही जवाब जानने के लिए इन दोनों ने लाइफलाइन इस्तेमाल करने का फैसला किया. एक्सपर्ट ने इस सवाल का सही जवाब दे दिया. इस सवाल का सही जवाब था- A. किंकरी देवी.
50 लाख़ जीतने वाली फूलबासन यादव एक महिला संगठन चलाती हैं जिससे लाख़ों महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इसका उद्देश्य गांव और उसके आसपास के इलाकों में पहरा देना, शराब बंदी और अनुशासन की देखरेख करना है. गुलाबी साड़ी में ये महिलाएं रात में निकलती हैं और इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि गांव में कहीं कुछ गलत न हो रहा हो.